भोपाल। पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह के बेटे के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया है, लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को भोपाल से ही गिरफ्तार किया है, जिसे जिला न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य से 2.80 करोड़ की ठगी कंप्यूटर व्यापारी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की थी. व्यापार में निवेश को लेकर ये रकम आरोपी ने ली थी. अनुबंध के बाद रकम लौटाने में धोखा दिया था, व्यापार में रकम लगाने के बावजूद आरोपी ने न तो मुनाफे की रकम दी और न ही मूल रकम लौटाई. जिसकी शिकायत राजधानी के कमला नगर थाने में की गई थी. शिकायत और बैंक के साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपी कंप्यूटर व्यापारी प्रकाश चंद्र गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. ये मामला 18 मार्च 2020 को दर्ज कराया गया था तब से ही आरोपी फरार था.
विक्रमादित्य सिंह वन विहार रोड स्थित प्रेमपुरा में रहते हैं, एमपी नगर स्थित निजी कंपनी के मालिक प्रकाश चंद्र गुप्ता से उनका पुराना परिचय था. साल 2016 में आरोपी ने कंप्यूटर कारोबार में विक्रमादित्य सिंह से निवेश करने की बात की थी, इस दौरान उसने अच्छा मुनाफा कराने का झांसा भी दिया था, आरोपी की बातों में आकर विक्रम ने उन्हें 18 मार्च 2016 और 17 अप्रैल 2016 को मिलाकर करीब 2.80 करोड़ रुपए की राशि दी थी. विक्रमादित्य ने कुछ पैसे अपने खाते से ट्रांसफर किए थे और कुछ नकद रुपए दिए थे, इसे लेकर दोनों के बीच अनुबंध भी किया गया था.