भोपाल। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 14 सितंबर को 19 वर्षीय युवती के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. आरोपियों को सजा दिलाने के लिए देश भर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया.
एबीवीपी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले मानव समाज के नहीं हो सकते. जानवरों के जैसा कृत्य करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री निलेश सोलंकी ने बताया कि ऐसे मामलों में सरकार को फास्ट ट्रैक कोर्ट से निर्णय लेना चाहिए. जिससे पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके. ऐसे केसों में सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. देश में इससे पहले भी कई ऐसे दुष्कर्म के मामले सामने आए. बावजूद इसके ऐसी घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर असर नहीं हुआ. सरकार को ऐसे मामलों पर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए, जिससे दोबारा इस तरह का कृत्य देश में ना हो.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि हाथरस की घटना ने एक बार समाज को शर्मसार कर दिया है. जिससे लोगों में बेहद आक्रोश है. संगठन ने युवती के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.