ETV Bharat / state

Panchayat Election 2022 in MP : पंचायत चुनावों के लिए करीब 109 चुनाव चिह्न, किसको क्या मिलेगा, कल होगा फैसला - किसको क्या मिलेगा चुनाव चिह्न

त्रि-स्‍तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों को तहत 10 जून को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव किसी पार्टी के चुनाव चिह्न पर नहीं लड़ा जाता. इसलिए निर्वाचन आयोग अपनी तरफ से चुनाव चिह्न उम्मीदवारों को आवंटित करता है. (109 symbols for Panchayat elections of MP) (Who get what decided tomorrow)

109 symbols for Panchayat elections of MP
MP पंचायत चुनावों के लिए करीब 109 चुनाव चिह्न
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 6:07 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत सदस्य से लेकर पंच तक के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न निर्धारित किए हैं और इन्हें निर्धारित चुनाव चिह्न में से उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे. 10 जून को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है. उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं. गौरतलब है कि प्रथम चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और तीसरे चरण का 8 जुलाई को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा.
जिला पंचायत के सदस्‍य के लिए चुनाव चिह्न : तीर कमान, दो पत्तियॉं, ऊगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, लालटेन, फावड़ा और बेलचा, बिजली का बल्‍ब, सिलाई मशीन, हाथ चक्‍की, टेबल पंखा, स्‍लेट, रेडियो, हारमोनियम, दो तलवार और एक ढाल, पिचकारी, मटका, अंगूठी, बल्‍ला, चाबी, मोमबत्तियॉं, कढ़ाई, सीटी, सिर पर टोकरी सहित औरत, लड़का-लड़की, नाव, बेंच, गैस सिलेण्‍डर, गैस स्‍टोव, सिगड़ी, संडसी, गैस बत्‍ती, गुब्‍बारा, मेज, कुर्सी, मोरपंख, पीपल का पत्‍ता और सूरज मुखी.
जनपद पंचायत के सदस्‍य के लिये चुनाव चिह्न : ब्‍लैक बोर्ड, बरगद का पेड़, झोपड़ी, ट्रेक्‍टर चलाता हुआ किसान, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, मशाल, अलमारी, छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफोन, डीजल पंप, प्रेशर कुकर, कप प्‍लेट, लेटर बाक्‍स, आरी, कंघी, ढोलक, ड्रम, भोंपू, चारपाई और दरवाजा.
सरपंच के लिये चुनाव चिह्न : चश्‍मा, कांच का गिलास, फलों सहित नारियल का पेड़, हस्‍तचलित पंप, ताला और चाबी, अनाज बरसाता हुआ किसान, सब्जियों की टोकरी, घंटी, टेबल लैंप, खंभे पर ट्यूब लाइट, हार, किताब, स्‍टूल, कलम- दवात, कुंआ, गेहूँ की बाली, बस, पुल, नल, लट्टू, जग, हॉकी और गेंद, टोप और वायलिन.
Panchayat Election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रहे मंत्री पुत्र, वन मंत्री बोले मंत्री का बेटा होना कोई पाप तो नहीं

पंच के लिए चुनाव चिह्न : सीढ़ी, फावड़ा, बाल्‍टी, हल, कुल्‍हाड़ी, बिजली का स्विच, मक्‍के का भुट्टा, कैंची, केतली और बेलन।
अभ्‍यर्थियों की संख्‍या अधिक होने पर आवंटित किये जाने वाले अतिरिक्‍त प्रतीक बनियान, कमीज, फ्राक, गुलाब का फूल, पोत, स्‍कूटर, जीप, वायुयान, रोड रोलर, सेव, मूली, आम, केला और लेडी पर्स है.

(109 symbols for Panchayat elections of MP) (Who get what decided tomorrow)

भोपाल। मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत सदस्य से लेकर पंच तक के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न निर्धारित किए हैं और इन्हें निर्धारित चुनाव चिह्न में से उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे. 10 जून को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है. उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं. गौरतलब है कि प्रथम चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और तीसरे चरण का 8 जुलाई को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा.
जिला पंचायत के सदस्‍य के लिए चुनाव चिह्न : तीर कमान, दो पत्तियॉं, ऊगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, लालटेन, फावड़ा और बेलचा, बिजली का बल्‍ब, सिलाई मशीन, हाथ चक्‍की, टेबल पंखा, स्‍लेट, रेडियो, हारमोनियम, दो तलवार और एक ढाल, पिचकारी, मटका, अंगूठी, बल्‍ला, चाबी, मोमबत्तियॉं, कढ़ाई, सीटी, सिर पर टोकरी सहित औरत, लड़का-लड़की, नाव, बेंच, गैस सिलेण्‍डर, गैस स्‍टोव, सिगड़ी, संडसी, गैस बत्‍ती, गुब्‍बारा, मेज, कुर्सी, मोरपंख, पीपल का पत्‍ता और सूरज मुखी.
जनपद पंचायत के सदस्‍य के लिये चुनाव चिह्न : ब्‍लैक बोर्ड, बरगद का पेड़, झोपड़ी, ट्रेक्‍टर चलाता हुआ किसान, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, मशाल, अलमारी, छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफोन, डीजल पंप, प्रेशर कुकर, कप प्‍लेट, लेटर बाक्‍स, आरी, कंघी, ढोलक, ड्रम, भोंपू, चारपाई और दरवाजा.
सरपंच के लिये चुनाव चिह्न : चश्‍मा, कांच का गिलास, फलों सहित नारियल का पेड़, हस्‍तचलित पंप, ताला और चाबी, अनाज बरसाता हुआ किसान, सब्जियों की टोकरी, घंटी, टेबल लैंप, खंभे पर ट्यूब लाइट, हार, किताब, स्‍टूल, कलम- दवात, कुंआ, गेहूँ की बाली, बस, पुल, नल, लट्टू, जग, हॉकी और गेंद, टोप और वायलिन.
Panchayat Election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रहे मंत्री पुत्र, वन मंत्री बोले मंत्री का बेटा होना कोई पाप तो नहीं

पंच के लिए चुनाव चिह्न : सीढ़ी, फावड़ा, बाल्‍टी, हल, कुल्‍हाड़ी, बिजली का स्विच, मक्‍के का भुट्टा, कैंची, केतली और बेलन।
अभ्‍यर्थियों की संख्‍या अधिक होने पर आवंटित किये जाने वाले अतिरिक्‍त प्रतीक बनियान, कमीज, फ्राक, गुलाब का फूल, पोत, स्‍कूटर, जीप, वायुयान, रोड रोलर, सेव, मूली, आम, केला और लेडी पर्स है.

(109 symbols for Panchayat elections of MP) (Who get what decided tomorrow)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.