ETV Bharat / state

भारत भवन में विचारों को दिया गया 'आकार' - BHOPAL KI KHABAR

भारत भवन में 'आकार' नाटक का मंचन किया गया. त्रिकाशी भोपाल की इस प्रस्तुति की परिकल्पना और निर्देशन केजी त्रिवेदी ने किया.

aakar-drama-staged-at-bharat-bhavan-bhopal
भारत भवन में 'आकार' नाटक का किया गया मंचन
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 9:25 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के भारत भवन में 'आकार' नाटक का मंचन किया गया, 'अतिथि' का मंचन बताता है कि विचारों का दमन हर समय, हर युग में होता रहा है, फिर चाहे दमन का कारण कोई भी रहा हो. त्रिकाशी भोपाल की इस प्रस्तुति की परिकल्पना और निर्देशन केजी त्रिवेदी ने किया.

भारत भवन में 'आकार' नाटक का किया गया मंचन

नाटक में बताया गया कि 4 लोग किसी व्यक्ति की हत्या करने के लिए प्रस्थान करने ही वाले होते हैं कि उनमें से एक व्यक्ति को इस कृत्य के प्रति शंका होती है. वह बाकी तीनों व्यक्तियों में से एक बार और विचार करने की बात कहता है. शंकित युवक को उस व्यक्ति का प्रतिनिधि बनाया जाता है, जिसे मारा जाना है. अधेड़ उम्र के व्यक्ति को जज, प्रथम व्यक्ति को सरकारी वकील और द्वितीय व्यक्ति को गवाह की भूमिका दी जाती है. फिर शुरू होता है आरोप- प्रत्यारोप बचाव और लांछन.

अदालत में एक-एक करके उस पर सिद्धांतों-विचारों और त्याग को ही अभियोग के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, जो समाज और राष्ट्र हित के लिए उसने प्रयोग किए थे. सत्य के आगे ये सारे बेबुनियाद आरोप धराशाई हो जाते हैं, लेकिन संहिता के विपरीत जज पूर्व निर्धारित फैसले को ही सुना देता है और उस व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है.

'आकार' में बताया गया कि आत्मा न पैदा होती है, न मरती है, वह तो ऊर्जा की तरह बस अपना रूप बदलती रहती है. किसी व्यक्ति के शरीर को तो नष्ट किया जा सकता है, पर उसके सिद्धांतों और विचारों को नहीं. वह सिद्धांत और विचार किसी न किसी रूप में विद्यमान रहते हैं और समय आने पर भौतिक रूप ले लेती है.

भोपाल। राजधानी भोपाल के भारत भवन में 'आकार' नाटक का मंचन किया गया, 'अतिथि' का मंचन बताता है कि विचारों का दमन हर समय, हर युग में होता रहा है, फिर चाहे दमन का कारण कोई भी रहा हो. त्रिकाशी भोपाल की इस प्रस्तुति की परिकल्पना और निर्देशन केजी त्रिवेदी ने किया.

भारत भवन में 'आकार' नाटक का किया गया मंचन

नाटक में बताया गया कि 4 लोग किसी व्यक्ति की हत्या करने के लिए प्रस्थान करने ही वाले होते हैं कि उनमें से एक व्यक्ति को इस कृत्य के प्रति शंका होती है. वह बाकी तीनों व्यक्तियों में से एक बार और विचार करने की बात कहता है. शंकित युवक को उस व्यक्ति का प्रतिनिधि बनाया जाता है, जिसे मारा जाना है. अधेड़ उम्र के व्यक्ति को जज, प्रथम व्यक्ति को सरकारी वकील और द्वितीय व्यक्ति को गवाह की भूमिका दी जाती है. फिर शुरू होता है आरोप- प्रत्यारोप बचाव और लांछन.

अदालत में एक-एक करके उस पर सिद्धांतों-विचारों और त्याग को ही अभियोग के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, जो समाज और राष्ट्र हित के लिए उसने प्रयोग किए थे. सत्य के आगे ये सारे बेबुनियाद आरोप धराशाई हो जाते हैं, लेकिन संहिता के विपरीत जज पूर्व निर्धारित फैसले को ही सुना देता है और उस व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है.

'आकार' में बताया गया कि आत्मा न पैदा होती है, न मरती है, वह तो ऊर्जा की तरह बस अपना रूप बदलती रहती है. किसी व्यक्ति के शरीर को तो नष्ट किया जा सकता है, पर उसके सिद्धांतों और विचारों को नहीं. वह सिद्धांत और विचार किसी न किसी रूप में विद्यमान रहते हैं और समय आने पर भौतिक रूप ले लेती है.

Intro:आत्मा ना पैदा होती है न मरती है वह तो ऊर्जा की तरह बस अपना रूप बदलती रहती है किसी व्यक्ति के शरीर को तो नष्ट किया जा सकता है पर उसके सिद्धांतों और विचारों को नहीं वह सिद्धांत और विचार किसी ना किसी तरीके से या रूप में इस संसार में विद्यमान रहती है और समय आने पर भौतिक रूप ले लेती है यही सब कहना चाहता था नाटक आकार इस नाटक की प्रस्तुति भारत भवन के अंतरंग में अतिथि नाट्य प्रस्तुति के अंतर्गत हुई


Body:इस नाटक की शुरुआत में चार लोग किसी व्यक्ति को की हत्या करने के लिए प्रस्थान करने ही वाले होते हैं कि उनमें से एक व्यक्ति को इस कृत्य के प्रति शंका उत्पन्न हो जाती है वह बाकी तीनों व्यक्तियों में से एक बार और विचार करने की बात करता है शंकित युवक को उस व्यक्ति का प्रतिनिधि बनाया जाता है जिसे मारा जाना है अधेड़ उम्र के व्यक्ति को जज प्रथम व्यक्ति को सरकारी वकील और द्वितीय व्यक्ति को गवाह की भूमिका दी जाती है फिर शुरू होता है आरोप- प्रत्यारोप बचाव और लांछन की अदालत एक-एक करके उस पर सिद्धांतों विचारों और त्याग को ही अभियोग के रूप में प्रस्तुत किया जाता है जो समाज और राष्ट्र के हित के लिए उसने प्रयोग किए थे सत्य के आगे यह सारे बेबुनियाद आरोप धराशाई हो जाते हैं पर संहिता के विपरीत जज पूर्व निर्धारित फैसले को ही सुना देता है और उस व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है


Conclusion:त्रिकाशी भोपाल की इस प्रस्तुति की परिकल्पना एवं निर्देशन केजी त्रिवेदी ने किय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.