भोपाल। राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र अंतर्गत 11 मिल के पास एक युवक अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर मौके से फरार हो गया है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है.
राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कुरियर कंपनी में काम करने वाले 25 वर्षीय संदीप मालवीय नाम के युवक को उसी के दोस्त ने मौत के घाट उतार दिया है. वहीं हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.