भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार बड़े तालाब में लोगों के सुसाइड करने का मामला सामने आ रहा है. वहीं शुक्रवार की रात करीब 1:00 बजे एक युवक ने बड़े तालाब में कूदकर जान दे दी. जब कुछ लोगों ने देखा कि एक युवक तालाब में कूद गया है, तो लोगों ने तुरंत ही गोताखोरों को सूचना दी. वहीं गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को बड़े तालाब से निकाल लिया, लेकिन युवक की मृत्यु हो चुकी थी.
बताया जा रहा है कि युवक राजधानी के टीटी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बानगंगा का रहने वाला था. युवक की उम्र करीब 28 वर्ष थी. वहीं तलैया पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि युवक का परिवार शोक संतप्त है. जिसके चलते अभी कोई बातचीत नहीं हो पाई और कोई कारण सामने नहीं आ पाया है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, कि युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की है.