भोपाल। राजधानी के बड़े तालाब में एक युवक के छलांग लगाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, युवक लॉकडाउन लगने के चलते आर्थिक रूप से तंगी में आ गया, जिसके चलते उसने आत्महत्या करना ही मुनासिब समझा और बड़े तलाव में कूद गया. अच्छी बात ये रही कि घटनास्थल से गुजर रही सीएसपी बिट्टू शर्मा ने उसे देखा और तुरंत कंट्रोल रूम में सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने युवक को जिंदा बाहर निकाल लिया.
आर्थिक तंगी के चलते उठाया कदम
वहीं, युवक ने पूछताछ में बताया कि जब से लॉकडाउन लगा है उसका धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है. युवक को आए दिन किसी न किसी समस्या से गुजरना पड़ रहा है. घर में भी सामाजिक कलह शुरू हो गई. इसके चलते उसने आत्महत्या करना ही सही समझा. युवक करोंद क्षेत्र का रहने वाला है, जिसकी पहचान राहुल लोधी के रूप में हुई है.
कोरोना के खिलाफ एक्शन में कलेक्टर, लापरवाही बरतने पर 5 अधिकारियों को नोटिस
गश्त पर थीं सीएसपी बिट्टू शर्मा
दरअसल, सीएसपी बिट्टू शर्मा ने युवक को तालाब में कूदते देख लिया. शर्मा ने बिना किसी देरी के तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी. कंट्रोल रूम ने तत्कार प्रभाव से गोताखोरों को सूचना दी. गोताखोर मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में युवक को बड़े तालाब से बाहर निकाल लिया.