भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी ने युवक की क्रेडिट कार्ड में दर्ज फर्जी ईमेल बनाकर पैसे निकाले हैं. युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पास किसी भी तरह का OTP तक नहीं आया और उसके account से 90 हजार रुपए कट गए. समय पर पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने तुरंत 50 हजार रुपए का फ्रिज कर दिए लेकिन अभी 40 हजार रुपए पुलिस नहीं निकलवा पाई. वहीं पुलिस का कहना है कि account के आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ई-बाइक एजेंसी के नाम पर धोखाधड़ी, वेबसाइट बनाकर एक लाख ठगे
चेंज कर दिया था क्रेडिट कार्ड का ईमेल
सागर प्रीमियम निवासी पीड़ित विशाल जुनेजा ने पुलिस को आकर बताया कि आरोपी ने Credit Card के माध्यम से धोखाधड़ी कर उसके खाते से 90 हजार रुपए निकाल लिए. वहीं जब पुलिस ने उससे और पूछताछ की तो पीड़ित ने बताया कि पैसे कैसे निकल गए उसे पता तक नहीं चला और उसका OTP EMAIL पर आता है तो ईमेल पर भी OTP नहीं आया और मेरा ईमेल चेंज कर दिया गया. आरोपी ने फर्जी ईमेल बनाया, जिस पर OTP चला गया और मेरे अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए.
पुलिस ने पीड़ित को 50 हजार रुपए दिलाए वापस
एएसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि पीड़ित समय पर हमारे पास आ गया. जिसके चलते उसके 50 हजार रुपए बचा लिए गए. जल्द ही फ्रीज किए हुए दूसरे पैसे भी वापस करने की कोशिश करेंगे 50 हजार रुपए फ्रीज कर दिए गए हैं और account के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं.