ETV Bharat / state

भोपाल के शासकीय विद्या विहार स्कूल में शिक्षकों की मेहनत, 90% छात्र ऑनलाइन क्लास ले रहे

भोपाल के शासकीय विद्या विहार स्कूल में ऑनलाइन क्लास लग रही हैं. विद्या विहार शासकीय स्कूल में 90% छात्र ऑनलाइन क्लास का लाभ ले रहे हैं. शिक्षकों ने छात्रों को ऑनलाइन जोड़ने के लिए अच्छे प्रयास किए हैं.

90-percent-students-are-taking-benefit-of-online-class
इस सरकारी स्कूल के 90 प्रतिशत छात्र ले रहे ऑनलाइन क्लास
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 3:16 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेशभर के शासकीय और निजी स्कूल ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं. निजी स्कूलों में 1 अप्रैल से सत्र शुरू हो चुका है तो वहीं शासकीय स्कूलों में भी अप्रैल महीने में सत्र शुरू हो चुका है. लेकिन उपकरणों के अभाव के चलते शासकीय स्कूल के कई बच्चे ऑनलाइन माध्यम से नहीं जुड़ पा रहे हैं. लेकिन शहर के विद्या विहार हायर सेकेंडरी स्कूल में हर बच्चा ऑनलाइन के माध्यम से जुड़ा हुआ है और जो बच्चे नहीं जुड़े उनके लिए भी शिक्षकों ने कई कोशिश की हैं और विद्या विहार स्कूल में 90% छात्रों की ऑनलाइन क्लास लग रही हैं.

कोरोना के चलते ऑनलाइन कक्षाएं कई स्कूलों के लिए चुनौती बनी हुई है. स्कूल की प्राचार्या निशा अरोरा ने बताया कि जब से लॉकडाउन हुआ है और शासन के आदेश मिले हैं कि ऑनलाइन क्लास लेनी है. तभी से स्कूल में ऑनलाइन क्लास को लेकर शिक्षकों की कमेटी बना ली गई थी. उन्होंने बताया कि पहले व्हाट्सएप स्कूल स्टार्ट किया क्योंकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बच्चों को जोड़ना मुश्किल हो रहा था. उन्होंने बताया कि पहले हमने व्हाट्सएप स्कूल स्टार्ट किया, जिसमें हमने एक सिलेबस तैयार किया और बच्चों की जगह शिक्षकों को होमवर्क दिया. पहले शिक्षकों ने पूरा सिलेबस बनाया. जिसके बाद बच्चों को जोड़ा गया.

खास बात ये है कि शासन के आदेशों के अनुसार जिन बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं है. उन्हें डीजी लैब एप के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. लेकिन शासकीय विद्या विहार स्कूल में ऐसे बच्चों को फोन कॉल पर जोड़कर पढ़ाई कराई जा रही है. प्राचार्य बताती हैं कि जिन बच्चों के पास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का माध्यम नहीं है उन बच्चों से शिक्षकों ने फोन पर बात कर उनके कन्फ्यूजन को क्लियर किया है और जिस तरह से सब्जेक्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर लग रहे हैं. उसी तरह से फोन कॉल पर बच्चों को होमवर्क दिया जा रहा है और हर सब्जेक्ट पढ़ाया जा रहा है. यहां तक कि छात्रों को दिए हुए होमवर्क को हर हफ्ते व्हाट्सएप पर चेक भी किया जाता है. जिससे हर बच्चा ऑनलाइन शिक्षकों के संपर्क में है.

आपको बता दें कि विद्या विहार शासकीय स्कूल प्रदेश का एकमात्र स्कूल है. जहां शिक्षकों के लिए भी ड्रेस कोड है और शासकीय स्कूलों में निजी स्कूलों की तरह ही हर सुविधा है. कंप्यूटर लैब से लेकर प्रैक्टिकल लैब इस स्कूल में मौजूद है. इसके अलावा प्रदेश के इस स्कूल को केंद्र सरकार से कई अवार्ड भी मिल चुके हैं. स्कूल के शिक्षकों ने लॉकडाउन में भी बेहतर प्रयास कर स्कूल की छवि को बरकरार रखा है.

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेशभर के शासकीय और निजी स्कूल ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं. निजी स्कूलों में 1 अप्रैल से सत्र शुरू हो चुका है तो वहीं शासकीय स्कूलों में भी अप्रैल महीने में सत्र शुरू हो चुका है. लेकिन उपकरणों के अभाव के चलते शासकीय स्कूल के कई बच्चे ऑनलाइन माध्यम से नहीं जुड़ पा रहे हैं. लेकिन शहर के विद्या विहार हायर सेकेंडरी स्कूल में हर बच्चा ऑनलाइन के माध्यम से जुड़ा हुआ है और जो बच्चे नहीं जुड़े उनके लिए भी शिक्षकों ने कई कोशिश की हैं और विद्या विहार स्कूल में 90% छात्रों की ऑनलाइन क्लास लग रही हैं.

कोरोना के चलते ऑनलाइन कक्षाएं कई स्कूलों के लिए चुनौती बनी हुई है. स्कूल की प्राचार्या निशा अरोरा ने बताया कि जब से लॉकडाउन हुआ है और शासन के आदेश मिले हैं कि ऑनलाइन क्लास लेनी है. तभी से स्कूल में ऑनलाइन क्लास को लेकर शिक्षकों की कमेटी बना ली गई थी. उन्होंने बताया कि पहले व्हाट्सएप स्कूल स्टार्ट किया क्योंकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बच्चों को जोड़ना मुश्किल हो रहा था. उन्होंने बताया कि पहले हमने व्हाट्सएप स्कूल स्टार्ट किया, जिसमें हमने एक सिलेबस तैयार किया और बच्चों की जगह शिक्षकों को होमवर्क दिया. पहले शिक्षकों ने पूरा सिलेबस बनाया. जिसके बाद बच्चों को जोड़ा गया.

खास बात ये है कि शासन के आदेशों के अनुसार जिन बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं है. उन्हें डीजी लैब एप के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. लेकिन शासकीय विद्या विहार स्कूल में ऐसे बच्चों को फोन कॉल पर जोड़कर पढ़ाई कराई जा रही है. प्राचार्य बताती हैं कि जिन बच्चों के पास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का माध्यम नहीं है उन बच्चों से शिक्षकों ने फोन पर बात कर उनके कन्फ्यूजन को क्लियर किया है और जिस तरह से सब्जेक्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर लग रहे हैं. उसी तरह से फोन कॉल पर बच्चों को होमवर्क दिया जा रहा है और हर सब्जेक्ट पढ़ाया जा रहा है. यहां तक कि छात्रों को दिए हुए होमवर्क को हर हफ्ते व्हाट्सएप पर चेक भी किया जाता है. जिससे हर बच्चा ऑनलाइन शिक्षकों के संपर्क में है.

आपको बता दें कि विद्या विहार शासकीय स्कूल प्रदेश का एकमात्र स्कूल है. जहां शिक्षकों के लिए भी ड्रेस कोड है और शासकीय स्कूलों में निजी स्कूलों की तरह ही हर सुविधा है. कंप्यूटर लैब से लेकर प्रैक्टिकल लैब इस स्कूल में मौजूद है. इसके अलावा प्रदेश के इस स्कूल को केंद्र सरकार से कई अवार्ड भी मिल चुके हैं. स्कूल के शिक्षकों ने लॉकडाउन में भी बेहतर प्रयास कर स्कूल की छवि को बरकरार रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.