भोपाल। कोरोना संक्रमण के तनाव और डर भरे माहौल में खुश रहने के घर बैठे तरीके ढूंढने जा रहे हैं. इसके लिए राज्य आनंद संस्थान ने एक ऑनलाइन स्पेशल वीडियो कोर्स 'अलोहा लाइफ ऑफ हैप्पीनेस एंड फुलफिलमेंट' शुरू किया है. खुश रहने के तरीके ढूंढने के लिए आनंद संस्थान की इस पहल से 9 हजार 500 से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. यह कोर्स टैक्सास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राज रघुनाथन द्वारा तैयार किया गया है. आनंद संस्थान ने इसके लिए रघु राजन के साथ एमओयू साइन किया है.
कोरोना वायरस: तनाव के बीच खुश रहने के तरीके ढूंढने 'आनंद संस्थान' से जुड़े 9 हजार से ज्यादा लोग - आनंद संस्थान
मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान ने एक ऑनलाइन स्पेशल वीडियो कोर्स 'अलोहा लाइफ ऑफ हैप्पीनेस एंड फुलफिलमेंट' शुरू किया है. ये कोर्स छह महीने तक चलेगा. पढ़िए पूरी खबर...
![कोरोना वायरस: तनाव के बीच खुश रहने के तरीके ढूंढने 'आनंद संस्थान' से जुड़े 9 हजार से ज्यादा लोग Anand Institute](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7491814-thumbnail-3x2-img.jpg?imwidth=3840)
'आनंद संस्थान' से जुड़े 9 हजार से ज्यादा लोग
भोपाल। कोरोना संक्रमण के तनाव और डर भरे माहौल में खुश रहने के घर बैठे तरीके ढूंढने जा रहे हैं. इसके लिए राज्य आनंद संस्थान ने एक ऑनलाइन स्पेशल वीडियो कोर्स 'अलोहा लाइफ ऑफ हैप्पीनेस एंड फुलफिलमेंट' शुरू किया है. खुश रहने के तरीके ढूंढने के लिए आनंद संस्थान की इस पहल से 9 हजार 500 से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. यह कोर्स टैक्सास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राज रघुनाथन द्वारा तैयार किया गया है. आनंद संस्थान ने इसके लिए रघु राजन के साथ एमओयू साइन किया है.
आनंद संस्थान के सीईओ अखिलेश अर्गल
आनंद संस्थान के सीईओ अखिलेश अर्गल