भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस महामारी की चपेट में राजधानी भोपाल में 9 दिन की बच्ची भी आ गई है. भोपाल में 9 दिन पहले जन्मी बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है. भोपाल से दिल्ली भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में इस बच्ची का नाम भी शामिल है. हालांकि, बच्ची को ये संक्रमण कैसे हुआ, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है. बच्ची का जन्म शहर के सुल्तानिया जनाना अस्पताल में हुआ था. बच्ची के माता-पिता दोनों को ही कोरोना संक्रमण नहीं है.
बच्ची भोपाल के बरखेड़ी क्षेत्र की है, जोकि शहर में कोरोना वायरस का रेड जोन है. साथ ही आज सुबह 12 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. जिनमें भोपाल की साई बाबा नगर बस्ती के 3 लोग शामिल हैं. जिनमे एक 11 साल का बच्चा भी पॉजिटिव पाया गया है.
वहीं एक निगमकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जोकि बीती देर रात तक ड्यूटी पर ही तैनात था. सैम्पल लेने के बाद भी इसे होम कोरेंटाइन नहीं किया गया. रविवार को जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तब उसे आइसोलेट किया गया.
आंकड़ों की बात करें तो भोपाल में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 198 हो गयी है, जिसमें से 7 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 34 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.