ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियानः एमपी में 86% लोग हुए Vaccinate, सीएम बोले- खतरा अभी टला नहीं, वैक्सीन लगवाएं - एमपी वैक्सीनेशन महाअभियान

मध्यप्रदेश में महा वैक्सीनेशन का एक और चरण 27 सितंबर सोमवार को फिर शुरू हुआ. इसका नाम 'कोई भी ना छूटे' दिया गया है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति पहला डोज लगने से न छूटे, इस बात का ध्यान रखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तमाम तैयारी पहले से ही कर ली थी.

vaccination campaign
वैक्सीनेशन अभियान
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 12:32 PM IST

भोपाल। 27 सितंबर को मध्यप्रदेश में एक बार फिर महा वैक्सीनेशन (MP Vaccination Campaign) का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की गुफा मंदिर (Bhopal Gufa Mandir) के पास मानव उद्यान सेंटर से किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगे, यही सरकार का संकल्प है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश अपने लक्ष्य को पूर्ण रूप से प्राप्त कर रहा है. टीका ही सुरक्षा और बचाव है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की वैक्सीन महा अभियान की शुरूआत.

महाअभियान का नाम दिया कोई भी न छूटे
मध्यप्रदेश में महा वैक्सीनेशन का एक और चरण 27 सितंबर सोमवार को फिर शुरू हुआ. इसका नाम 'कोई भी ना छूटे' दिया गया है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति पहला डोज लगने से न छूटे, इस बात का ध्यान रखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तमाम तैयारी पहले से ही कर ली थी. प्रदेश के तमाम सेंटरों पर वैक्सीन की व्यवस्था की गई है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दिन वैक्सीनेशन अभियान 25 लाख से अधिक लोगों तक पहुंच बनाएगा.

सीएम ने की वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भी इस अभियान की शुरुआत करने के लिए गुफा मंदिर के पास बने मानस उद्यान सेंटर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में टीका लगवाने का पुनः निवेदन किया. सीएम ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान फर्स्ट डोज पर है. उसके बाद सेकेंड डोज (Corona Second Dose) के लोगों को भी टीका लगवाना है. 86 फीसदी को पहला डोज लग चुका है. पहले डोज के मामले में मध्य प्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है. उन्होंने कहा कि दिसम्बर तक प्रदेश में टीकाकरण के कार्य को कम्प्लीट करना है.

वैक्सीनेशन सेंटर पर जुटी लोगों की भीड़
इधर, वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी लोगों की खासी भीड़ दिखाई दी. युवाओं के साथ ही बुजुर्ग महिलाएं भी टीका लगवाने पहुंच रही हैं. भोपाल के वैक्सीनेशन सेंटर पर एक 99 वर्ष की महिला भी पहुंची. महिला के परिवार वालों का कहना था कि तबीयत खराब होने के चलते उन्हें टीका नहीं लगा था. ऐसे में उन्होंने आज पहला डोज लगवाया है. बुजुर्ग महिला ने भी टीकाकरण को जरूरी बताया.

भोपाल में वैक्सीनेशन महा अभियान.

सीएम ने कहा- खतरा अभी टला नहीं
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कोरोना संक्रमण कंट्रोल में है, किन्तु खतरा टला नहीं है. आमजन को मास्क के प्रयोग के लिये सजग करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग गया है. वैक्सीनेशन के महाअभियान के लिये प्रदेश में वातावरण बनाने के लिये गांव-गांव में प्रचार साधनों का उपयोग करने के लिये कहा है.

देश में क्या है कोरोना की स्थिति
वहीं दूसरी ओर भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,041 नए मामले सामने आए, 29,621 लोग डिस्चार्ज हुए, 276 लोगों की मृत्यु हुई. कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,36,78,786 हो गए हैं, जबकि 3,29,31,972 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. कोरोना से कुल 4,47,194 लोगों को मौत हो चुकी है. देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,99,620 है. वहीं कोरोना के खिलाफ अब तक 86,01,59,011 (24 घंटे में 38,18,362) लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

एमपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9 नए मामले
प्रदेश में बीते रविवार को कोरोना कोरोना के कुल 9 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें भोपाल से 3, इंदौर और अनूपपुर से 2, जबकि झाबुआ, राजगढ़ और उमरिया से एक-एक नए मामले दर्ज किए गये हैं. इस प्रकार प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 9 नए मामले रिपोर्ट किए गये हैं.

एमपी में कोरोना के 116 एक्टिव मामले
प्रदेश में कोरोना के खिलाफ पॉजीटिविटि रेट 0.01 प्रतिशत है. रविवार को प्रदेश में 10 नए रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए. इसके अलावा रविवार को 65437 जांचे की गई हैं. वहीं एमपी में वर्तमान में कोरोना के 116 एक्टिव मामले हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 10518 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

तीसरी लहर की आहट
देश में कोरोना की तीसरी लहर (corona 3rd wave) की आहट नजर आने लगी है. ऐसी आशंका है कि तीसरी लहर दूसरी लहर से ज्यादा घातक हो सकती है. तीसरी लहर को लेकर चिंता तब और बढ़ गई जब नीति आयोग (Niti Aayog) ने अक्टूबर में तीसरी लहर के आने को लेकर आशंका व्यक्त की है. नीति आयोग के सदस्‍य वीके पॉल ने जुलाई में सरकार को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कुछ सुझाव दिए थे. जिसमें उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में प्रति 100 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मामलों में से 23 केस ऐसे होंगे जिन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराने की व्‍यवस्‍‍था करनी होगी.

अक्टूबर में तीसरी लहर की आशंका और बच्चों पर बड़ा खतरा, हर दिन आ सकते हैं 4 लाख नए केस

दूसरी लहर से ज्यादा घातक हो सकती है तीसरी लहर
तीसरी लहर की आहट को देखते हुए नीति आयोग की ओर से संभावित खतरे से निपटने के लिए मेडिकल सुविधाओं का पहले से इंतजाम करने को कहा जा रहा है. इसके साथ ही नीति आयोग का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार को अलर्ट मोड पर रहने के लिए तैयार रहना होगा. आयोग का अनुमान है कि तीसरी लहर के दौरान हर दिन 4 से 5 लाख कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की आशंका है. तैयारियों को लेकर आयोग का कहना है कि आगामी एक महीने में दो लाख आईसीयू बेड तैयार किए जाने चाहिए. इनमें वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड, 10 लाख कोविड आइसोलेशन केयर बेड के अलावा अन्य जरूरी उपकरण का पूरा इंतजाम होना चाहिए.

भोपाल। 27 सितंबर को मध्यप्रदेश में एक बार फिर महा वैक्सीनेशन (MP Vaccination Campaign) का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की गुफा मंदिर (Bhopal Gufa Mandir) के पास मानव उद्यान सेंटर से किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगे, यही सरकार का संकल्प है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश अपने लक्ष्य को पूर्ण रूप से प्राप्त कर रहा है. टीका ही सुरक्षा और बचाव है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की वैक्सीन महा अभियान की शुरूआत.

महाअभियान का नाम दिया कोई भी न छूटे
मध्यप्रदेश में महा वैक्सीनेशन का एक और चरण 27 सितंबर सोमवार को फिर शुरू हुआ. इसका नाम 'कोई भी ना छूटे' दिया गया है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति पहला डोज लगने से न छूटे, इस बात का ध्यान रखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तमाम तैयारी पहले से ही कर ली थी. प्रदेश के तमाम सेंटरों पर वैक्सीन की व्यवस्था की गई है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दिन वैक्सीनेशन अभियान 25 लाख से अधिक लोगों तक पहुंच बनाएगा.

सीएम ने की वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भी इस अभियान की शुरुआत करने के लिए गुफा मंदिर के पास बने मानस उद्यान सेंटर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में टीका लगवाने का पुनः निवेदन किया. सीएम ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान फर्स्ट डोज पर है. उसके बाद सेकेंड डोज (Corona Second Dose) के लोगों को भी टीका लगवाना है. 86 फीसदी को पहला डोज लग चुका है. पहले डोज के मामले में मध्य प्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है. उन्होंने कहा कि दिसम्बर तक प्रदेश में टीकाकरण के कार्य को कम्प्लीट करना है.

वैक्सीनेशन सेंटर पर जुटी लोगों की भीड़
इधर, वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी लोगों की खासी भीड़ दिखाई दी. युवाओं के साथ ही बुजुर्ग महिलाएं भी टीका लगवाने पहुंच रही हैं. भोपाल के वैक्सीनेशन सेंटर पर एक 99 वर्ष की महिला भी पहुंची. महिला के परिवार वालों का कहना था कि तबीयत खराब होने के चलते उन्हें टीका नहीं लगा था. ऐसे में उन्होंने आज पहला डोज लगवाया है. बुजुर्ग महिला ने भी टीकाकरण को जरूरी बताया.

भोपाल में वैक्सीनेशन महा अभियान.

सीएम ने कहा- खतरा अभी टला नहीं
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कोरोना संक्रमण कंट्रोल में है, किन्तु खतरा टला नहीं है. आमजन को मास्क के प्रयोग के लिये सजग करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग गया है. वैक्सीनेशन के महाअभियान के लिये प्रदेश में वातावरण बनाने के लिये गांव-गांव में प्रचार साधनों का उपयोग करने के लिये कहा है.

देश में क्या है कोरोना की स्थिति
वहीं दूसरी ओर भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,041 नए मामले सामने आए, 29,621 लोग डिस्चार्ज हुए, 276 लोगों की मृत्यु हुई. कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,36,78,786 हो गए हैं, जबकि 3,29,31,972 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. कोरोना से कुल 4,47,194 लोगों को मौत हो चुकी है. देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,99,620 है. वहीं कोरोना के खिलाफ अब तक 86,01,59,011 (24 घंटे में 38,18,362) लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

एमपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9 नए मामले
प्रदेश में बीते रविवार को कोरोना कोरोना के कुल 9 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें भोपाल से 3, इंदौर और अनूपपुर से 2, जबकि झाबुआ, राजगढ़ और उमरिया से एक-एक नए मामले दर्ज किए गये हैं. इस प्रकार प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 9 नए मामले रिपोर्ट किए गये हैं.

एमपी में कोरोना के 116 एक्टिव मामले
प्रदेश में कोरोना के खिलाफ पॉजीटिविटि रेट 0.01 प्रतिशत है. रविवार को प्रदेश में 10 नए रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए. इसके अलावा रविवार को 65437 जांचे की गई हैं. वहीं एमपी में वर्तमान में कोरोना के 116 एक्टिव मामले हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 10518 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

तीसरी लहर की आहट
देश में कोरोना की तीसरी लहर (corona 3rd wave) की आहट नजर आने लगी है. ऐसी आशंका है कि तीसरी लहर दूसरी लहर से ज्यादा घातक हो सकती है. तीसरी लहर को लेकर चिंता तब और बढ़ गई जब नीति आयोग (Niti Aayog) ने अक्टूबर में तीसरी लहर के आने को लेकर आशंका व्यक्त की है. नीति आयोग के सदस्‍य वीके पॉल ने जुलाई में सरकार को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कुछ सुझाव दिए थे. जिसमें उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में प्रति 100 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मामलों में से 23 केस ऐसे होंगे जिन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराने की व्‍यवस्‍‍था करनी होगी.

अक्टूबर में तीसरी लहर की आशंका और बच्चों पर बड़ा खतरा, हर दिन आ सकते हैं 4 लाख नए केस

दूसरी लहर से ज्यादा घातक हो सकती है तीसरी लहर
तीसरी लहर की आहट को देखते हुए नीति आयोग की ओर से संभावित खतरे से निपटने के लिए मेडिकल सुविधाओं का पहले से इंतजाम करने को कहा जा रहा है. इसके साथ ही नीति आयोग का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार को अलर्ट मोड पर रहने के लिए तैयार रहना होगा. आयोग का अनुमान है कि तीसरी लहर के दौरान हर दिन 4 से 5 लाख कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की आशंका है. तैयारियों को लेकर आयोग का कहना है कि आगामी एक महीने में दो लाख आईसीयू बेड तैयार किए जाने चाहिए. इनमें वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड, 10 लाख कोविड आइसोलेशन केयर बेड के अलावा अन्य जरूरी उपकरण का पूरा इंतजाम होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.