भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 84 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 789499 हो गई है, जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमित 21 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8827 हो गया है. कोरोना के 275 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 779177 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल, कोरोना के 1495 एक्टिव मामले हैं.
- देश और अन्य राज्यों का हाल...
देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.91% है, दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 17वें दिन 5% से कम है.
मिजोरम में 24 घंटे में 226 नए मामले
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 226 नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 18,624 है जिसमें 4,442 सक्रिय मामले, 14,096 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 86 मौतें शामिल हैं.
पंजाब में कोरोना के 496 नए मामले
पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 496 नए मामले सामने आए, 801 रिकवरी और 22 मौतें हुई हैं. कुल मामले- 5,93,572 कुल रिकवरी- 5,72,008 कुल मुत्यु- 15,923. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 5,641 सक्रिय मामले हैं.
महाराष्ट्र में 10,066 नए मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,066 नए पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि, 11,032 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं इस दौरान 163 मौतें कोरोना से हुई हैं. फिलहाल, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,97,587 हो गई है. वहीं, कुल रिकवरी- 57,53,290. कुल मुत्यु- 1,19,303. सक्रिय मामले -1,21,859 हैं.
देश में क्या है स्थिति
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 54,069 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,00,82,778 हुई, जबकि 1,321 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,91,981 हो गई है. वहीं 68,885 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,90,63,740 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,27,057 है.