ETV Bharat / state

हमीदिया अस्पताल से 800 रेमडेसीविर इंजेक्शन चोरी, कांग्रेस ने 'कालाबाजारी' के लगाए आरोप - रेमडेसीविर इंजेक्शन की काला बाजारी

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेमडेसिवीर के 800 इंजेक्शन चोरी हो गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Remdesiveer Injection
रेमडेसिवीर इंजेक्शन
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 3:47 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेमडेसिवीर के 800 इंजेक्शन चोरी हो गए है. जैसे ही हमीदिया अस्पताल में 800 इंजेक्शन चोरी होने की सूचना पहुंची वैसे ही अस्पताल में सनसनी फैल गई. उसके बाद आनन-फानन में कोहेफिजा थाना पुलिस को चोरी की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने इंजेक्शन चोरी होने पर केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आधार पर ही पता चल पाएगा कि आखिरकार चोरी किसने की है. वहीं अस्पताल स्टाफ पर चोरी की आशंका जताई जा रही है.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

लापता प्रज्ञा सिंह ठाकुर! ढूंढकर लाने वाले को मिलेगा उचित 'इनाम'

हमीदिया अस्पताल में 800 इंजेक्शन चोरी मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि जब हमीदिया अस्पताल से रेमडेसिवीर इंजेक्शन चोरी हो गए तो क्या बचेगा? उन्होंने इसके लिए हमीदिया अस्पताल प्रशासन और भोपाल जिला प्रशासन को फेल करार दिया. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं इस मामले में काला बाजारी की 'बू' आ रही है. कांग्रेस नेता ने इस मामले में जांच की मांग की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

Hamidia Hospital
हमीदिया अस्पताल

कोहेफिजा पुलिस कर रही है मामले की जांच

कोहेफिजा थाना प्रभारी अनिल वाजपेई ने बताया कि हमीदिया में रेमडेसीविर इंजेक्शन चोरी की घटना सही है. हम उसी केस में जुटे हुए हैं और शिकायत पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है. जब पुलिस को तत्काल सूचना मिली तो वह टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस अस्पाताल की सीसीटीवी फुटेज भी जांच करवा रही है.

भोपाल। राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेमडेसिवीर के 800 इंजेक्शन चोरी हो गए है. जैसे ही हमीदिया अस्पताल में 800 इंजेक्शन चोरी होने की सूचना पहुंची वैसे ही अस्पताल में सनसनी फैल गई. उसके बाद आनन-फानन में कोहेफिजा थाना पुलिस को चोरी की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने इंजेक्शन चोरी होने पर केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आधार पर ही पता चल पाएगा कि आखिरकार चोरी किसने की है. वहीं अस्पताल स्टाफ पर चोरी की आशंका जताई जा रही है.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

लापता प्रज्ञा सिंह ठाकुर! ढूंढकर लाने वाले को मिलेगा उचित 'इनाम'

हमीदिया अस्पताल में 800 इंजेक्शन चोरी मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि जब हमीदिया अस्पताल से रेमडेसिवीर इंजेक्शन चोरी हो गए तो क्या बचेगा? उन्होंने इसके लिए हमीदिया अस्पताल प्रशासन और भोपाल जिला प्रशासन को फेल करार दिया. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं इस मामले में काला बाजारी की 'बू' आ रही है. कांग्रेस नेता ने इस मामले में जांच की मांग की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

Hamidia Hospital
हमीदिया अस्पताल

कोहेफिजा पुलिस कर रही है मामले की जांच

कोहेफिजा थाना प्रभारी अनिल वाजपेई ने बताया कि हमीदिया में रेमडेसीविर इंजेक्शन चोरी की घटना सही है. हम उसी केस में जुटे हुए हैं और शिकायत पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है. जब पुलिस को तत्काल सूचना मिली तो वह टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस अस्पाताल की सीसीटीवी फुटेज भी जांच करवा रही है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.