भोपाल। राजधानी भोपाल में ऐसे कलाकारों की कमी नहीं हैं. जो लॉकडाउन में मिले समय का उपयोग अलग-अलग रचनात्मकता में कर रहे हैं और ऐसा ही रचनात्मक और अनूठा काम किया है 8 साल की बच्ची मिष्ठी श्रीवास्तव ने.
मिष्ठी ने घर में रहते हुए एक पार्टी वियर मास्क तैयार किया है, जो कि बाजार में मिलने वाले थ्री लेयर मास्क की तरह ही है, लेकिन साथ ही यह काफी फैशनेबल भी नजर आता है.
मिष्ठी ने अपनी इस क्रिएटिविटी के बारे में बताया कि उसकी छोटी बहन का जून में जन्मदिन आने वाला है. यह उसकी बहन का पहला जन्मदिन है पर लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण अच्छे से उसे सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे.
इसलिए उसने सोचा कि जब घर वाले बहन का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे तो क्यों ना पार्टी वियर मास्क तैयार किया जाए, जिसे पहनकर सब सुरक्षित रहेंगे. इसे बनाने में मिष्ठी की मदद उसके पापा ने की.
सुरक्षा की दृष्टि से देखें तो यह मास्क थ्री लेयर मास्क की तरह ही सुरक्षित है. जो कि चेहरे को आंखों से लेकर नाक और मुंह को पूरी तरह से कवर करता है. इसके साथ ही यह रियुसेबल भी है, जिसे सेनिटाइज कर बार-बार उपयोग में लाया जा सकता है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए फैशन पंडितों का भी यही मानना है कि आने वाले दिनों में कई तरह के फैशनेबल मास्क बाजार में भी उपलब्ध होंगे, क्योंकि लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा सजग नजर आने वाले हैं.
इसके साथ ही फैशन को ध्यान में रखते हुए इस तरह के मास्क सुरक्षा और फैशन दोनों के नजरिए से काफी अच्छे साबित होंगे.