भोपाल। राजभवन से कोरोना संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बुधवार को आई रिपोर्ट में एक बार फिर 8 लोग की कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं मंत्रालय से भी एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही अधिकारी की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हुई है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं.
दरअसल, बुधवार को आई कोरोना की रिपोर्ट में 900 में से 32 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव आई रिपोर्ट में हमीदिया अस्पताल के ब्लड बैंक की गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर भी शामिल है. इसके अलावा शहर के काजी कैंप, खानूगांव, अन्ना नगर, बागसेवनिया, ईदगाह हिल्स से अन्य मामले सामने आए हैं.
संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बुधवार को भोपाल के कोविड-19 अस्पतालों से 51 व्यक्तियों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. हमीदिया अस्पताल से 16 मरीजों को कोरोनावायरस से ठीक होने के बाद घर के लिए रवाना किया गया, तो वहीं चिरायु अस्पताल से भी 35 व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए.