ETV Bharat / state

Death Of Cows : भोपाल के बैरसिया में फिर 8 गायों की मौत, इस बार रैबीज ने ली जान, पागल सियार ने काटा था - पागल सियार ने काटा था

सरकार गो संरक्षण पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च करती है. इसके बाद गोशालाओं में गायों की बदहाली की शिकायत लगातार सामने आती रहती हैं. अनुदान लेकर भी गोशाला समितियां गायों की समुचित व्यवस्था नहीं करती. चार माह पहले बैरसिया की गौशाला में 65 से द्यादा गाएं मरी थीं. अब बैरसिया के एक गांव में 8 गायों की मौत की खबर. इन गायों को एक पागल सियार ने काट लिया था. (8 cows died again in Berasia) (8 cows died by rabies) (Mad jackal bitten to cows)

8 cows died again in Berasia
बैरसिया में फिर 8 गायों की मौत
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 11:56 AM IST

भोपाल। भोपाल जिले के बैरसिया के विरहा गाव में रैबीज से 8 गायों की मौत हो गई. 15 दिन पहले गायों को एक पागल सियार ने काटा था. गांव वालो ने सियास को पीट-पीटकर मार डाला था. गायों की मौत पिछले 4 दिन के अंदर हुई है. ग्रामीणों ने गायों को गड्ढा कर दफना दिया. बता दें कि बैरसिया में गायों के मरने का मामला आया बीते जनवरी माह में बहुत चर्चा में आया था. ुस दौरान बड़ी संख्या में गायों की मौत एक गौशाला में हुई थी.

गौशाला में मरी थीं गाएं : इसी साल के जनवरी में भोपाल की बैरसिया तहसील के बसई गांव में 20 साल से संचालित हो रही गोसेवा भारती गोशाला का गोवंश की कब्रगाह के रूप में पर्दाफाश हुआ था. शासन से लाखों रुपये अनुदान लेने के बाद भी यहां गाय दाने- दाने को मोहताज थीं. भीषण ठंड से भी बचाव के कोई इंतजाम नहीं थे.

MP Municipal Elections 2022: तीसरा मोर्चा दिखाएगा ताकत! सत्ता के सेमीफाइनल में सपा, बसपा, आप की ताल

गायों के 67 शव मिले थे : परिणाम यह हुआ कि एक-एक करके गाय दम तोड़ती चली गयीं. आक्रोशित ग्रामीणों की मौजूदगी में जब कलेक्टर, एसपी पहुंचे तो गोशाला में गायों के 67 शव पाए गए. इसके बाद कलेक्टर अविनाश लवानिया ने संचालन समिति के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाते हुए समिति को संचालन से बेदखल कर दिया था. (8 cows died again in Berasia) (8 cows died by rabies) (Mad jackal bitten to cows)

भोपाल। भोपाल जिले के बैरसिया के विरहा गाव में रैबीज से 8 गायों की मौत हो गई. 15 दिन पहले गायों को एक पागल सियार ने काटा था. गांव वालो ने सियास को पीट-पीटकर मार डाला था. गायों की मौत पिछले 4 दिन के अंदर हुई है. ग्रामीणों ने गायों को गड्ढा कर दफना दिया. बता दें कि बैरसिया में गायों के मरने का मामला आया बीते जनवरी माह में बहुत चर्चा में आया था. ुस दौरान बड़ी संख्या में गायों की मौत एक गौशाला में हुई थी.

गौशाला में मरी थीं गाएं : इसी साल के जनवरी में भोपाल की बैरसिया तहसील के बसई गांव में 20 साल से संचालित हो रही गोसेवा भारती गोशाला का गोवंश की कब्रगाह के रूप में पर्दाफाश हुआ था. शासन से लाखों रुपये अनुदान लेने के बाद भी यहां गाय दाने- दाने को मोहताज थीं. भीषण ठंड से भी बचाव के कोई इंतजाम नहीं थे.

MP Municipal Elections 2022: तीसरा मोर्चा दिखाएगा ताकत! सत्ता के सेमीफाइनल में सपा, बसपा, आप की ताल

गायों के 67 शव मिले थे : परिणाम यह हुआ कि एक-एक करके गाय दम तोड़ती चली गयीं. आक्रोशित ग्रामीणों की मौजूदगी में जब कलेक्टर, एसपी पहुंचे तो गोशाला में गायों के 67 शव पाए गए. इसके बाद कलेक्टर अविनाश लवानिया ने संचालन समिति के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाते हुए समिति को संचालन से बेदखल कर दिया था. (8 cows died again in Berasia) (8 cows died by rabies) (Mad jackal bitten to cows)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.