भोपाल। गणतंत्र दिवस पर वीरता पदक और प्रशंसा पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के नामों का ऐलान गृह मंत्रालय ने कर दिया है. मध्यप्रदेश से इस बार कुल 25 अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. इनमें 4 पुलिस अधिकारियों को गैलेंट्री अवार्ड, 4 पुलिस अधिकारियों को विशिष्ठ सेवा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार और 17 पुलिस अधिकारियों को विशिष्ठ सेवा के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
74th Republic Day 26 Jan : गणतंत्र दिवस पर 901 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक
इन्हें मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड: सेवा के दौरान साहस का प्रदर्शन करने वाले 4 पुलिस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर गैलेंट्री अवार्ड से नवाजा जाएगा. इन अधिकारियों में शामिल हैं :
- संजीव कुमार मरावी, एसआई
- शेख रसीद, कांस्टेबल
- श्याम कुमार मरावी, एडीशनल एसपी
- राजकुमार कोल, कांस्टेबल
ये होंगे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित:
- दिनेश चंद्र सागर, एडीजीपी, शहडोल जोन
- आलोक रंजन, एडीजीपी, भोपाल
- संजय तिवारी, आईजी, भोपाल
- राम सिया बघेल, सेकंड बटालियन, एसएएफ, ग्वालियर
यह होंगे पुलिस पदक से सम्मानित:
- संजय कुमार, आईजी, बालाघाट,
- शशिकांत शुक्ला, डायरेक्टर, एफएसएल
- सुनील कुमार मेहता, जोनल एसपी, उज्जैन
- वीरेन्द्र जैन, एसपी ईओडब्ल्यू, रीवा
- देवेन्द्र पाटीदार, एएसपी, धार
- नागेन्द्र पटेरिया, एसीपी, कोतवाली
- मनोज सिंह राजपूत, इंस्पेक्टर एससीआरबी
- मोहम्मद इस्रार मंसूरी, डीएसपी, पीटीएस
- प्रेम नारायण त्रिवेदी, सूबेदार, पीएचक्यू
- दिलीप कुमार सिंह, हेड कास्टेबल 9वीं बटालियन
- संजय कुमार मोरे, इंस्पेक्टर, स्टेनो, इंदौर
- सुरेन्द्र कुमार भटेले, कांस्टेबल, ग्वालियर
- चंद्रभान सिंह चौहान, एएसआई, कोतवाली उज्जैन
- रवि भूषण वर्मा, कांस्टेबल, 23वीं बटालियन
- रामेश्वर दयाल यादव, हेड कास्टेबल, 14वीं बटालियन
- धनंजय कुमार पांडे, हेड कांस्टेबल, लोकायुक्त, ग्वालियर
- नारायण बहादुर थापा, प्रधान आरक्षक, ग्वालियर
दरअसल, हर साल पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर उनके सराहनीय कामों के लिए सम्मानित किया जाता है. इसके लिए सभी राज्यों से गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नामों की सूची बुलाई जाती है. इसमें यह भी बताना होता है कि आखिर किन उपलब्धियों के लिए उक्त नाम भेजे गए हैं. बाद में गृह मंत्रालय द्वारा इनकी स्क्रूटनी की जाती है और फिर सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की सूची जारी की जाती है. इन सभी का सम्मान अलग-अलग राज्यों में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में राज्यपाल द्वारा किया जाता है.