ETV Bharat / state

नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप के दूसरे दिन टूटे तीन रिकॉर्ड, वीर बने सबसे तेज तैराक - वीरधवल खाड़े

भोपाल के प्रकाश तरण पुष्कर में चल रही 73वीं ग्लेनमार्क सीनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप 2019 के दूसरे दिन तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन रिकॉर्ड तोड़ दिए.

चैंपियनशिप का दूसरा दिन
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 11:45 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में चल रही 73वीं ग्लेनमार्क सीनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप 2019 के दूसरे दिन हुए इवेंट्स में तैराकों ने कई पुराने रिकॉर्ड तोडे़, जिसमें भारत के स्टार तैराक वीरधवल खाड़े आज अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर एक बार फिर भारत के सबसे तेज तैराक बने.

नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप का दूसरा दिन
  • तैराक कुशाग्र रावत ने भी नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. कुशाग्र ने मध्यप्रदेश के अद्वैत पागे के रिकोर्ड को तोड़ते हुए 15 मिनट 41 सेकंड में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में नया रिकॉर्ड बनाया.
  • कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने भी अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 मीटर बैकस्ट्रोट में 2 मिनट 2 सेकंड का नया रिकॉर्ड बनाया.
  • इवेंट की बात करें तो महिला वर्ग 400 मीटर मेडले में जयपुर पुलिस लाइन से रिचा मिश्रा पहले, महाराष्ट्र से अपेक्षा फर्नांडीज दूसरे और तमिलनाडु की शक्ति बी तीसरे स्थान पर रहीं.
  • 200 मीटर बैकस्ट्रोट में गुजरात की माना पटेल ने पहला, कर्नाटक की सुवाना ने दूसरा और बंगाल की सुब्रति ने तीसरा स्थान हासिल किया.
  • पुरुष वर्ग 200 मीटर बैकस्ट्रोट में कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने पहला, कर्नाटक के शिवा एस ने दूसरा और एसएससीबी के अरविंद मनी ने तीसरा स्थान हासिल किया.
  • पुरुष वर्ग 50 मीटर फ्रीस्टाइल रेस में महाराष्ट्र के वीरधवल खाड़े पहले, आरएसपीबी के विराज प्रभु दूसरे और महाराष्ट्र के मिहिर तीसरे नंबर पर रहे.
  • पुरुष वर्ग 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल में कर्नाटक की टीम पहले, एसएससीबी की टीम दूसरे और महाराष्ट्र की टीम तीसरे नंबर पर रही.
  • महिला वर्ग 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल में महाराष्ट्र की टीम पहले, कर्नाटक की टीम दूसरे और तमिलनाडु की टीम तीसरे नंबर पर रही. इसमें महाराष्ट्र की टीम ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 4 मिनट 2 सेकंड का नया रिकार्ड कायम किया.

भोपाल। राजधानी भोपाल में चल रही 73वीं ग्लेनमार्क सीनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप 2019 के दूसरे दिन हुए इवेंट्स में तैराकों ने कई पुराने रिकॉर्ड तोडे़, जिसमें भारत के स्टार तैराक वीरधवल खाड़े आज अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर एक बार फिर भारत के सबसे तेज तैराक बने.

नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप का दूसरा दिन
  • तैराक कुशाग्र रावत ने भी नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. कुशाग्र ने मध्यप्रदेश के अद्वैत पागे के रिकोर्ड को तोड़ते हुए 15 मिनट 41 सेकंड में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में नया रिकॉर्ड बनाया.
  • कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने भी अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 मीटर बैकस्ट्रोट में 2 मिनट 2 सेकंड का नया रिकॉर्ड बनाया.
  • इवेंट की बात करें तो महिला वर्ग 400 मीटर मेडले में जयपुर पुलिस लाइन से रिचा मिश्रा पहले, महाराष्ट्र से अपेक्षा फर्नांडीज दूसरे और तमिलनाडु की शक्ति बी तीसरे स्थान पर रहीं.
  • 200 मीटर बैकस्ट्रोट में गुजरात की माना पटेल ने पहला, कर्नाटक की सुवाना ने दूसरा और बंगाल की सुब्रति ने तीसरा स्थान हासिल किया.
  • पुरुष वर्ग 200 मीटर बैकस्ट्रोट में कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने पहला, कर्नाटक के शिवा एस ने दूसरा और एसएससीबी के अरविंद मनी ने तीसरा स्थान हासिल किया.
  • पुरुष वर्ग 50 मीटर फ्रीस्टाइल रेस में महाराष्ट्र के वीरधवल खाड़े पहले, आरएसपीबी के विराज प्रभु दूसरे और महाराष्ट्र के मिहिर तीसरे नंबर पर रहे.
  • पुरुष वर्ग 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल में कर्नाटक की टीम पहले, एसएससीबी की टीम दूसरे और महाराष्ट्र की टीम तीसरे नंबर पर रही.
  • महिला वर्ग 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल में महाराष्ट्र की टीम पहले, कर्नाटक की टीम दूसरे और तमिलनाडु की टीम तीसरे नंबर पर रही. इसमें महाराष्ट्र की टीम ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 4 मिनट 2 सेकंड का नया रिकार्ड कायम किया.
Intro:भोपाल- राजधानी भोपाल में चल रही नेशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन हुए इवेंट्स में कई पुराने रेकॉर्ड टूटे, जिसमें भारत के स्टार स्विमर वीरधवल खाड़े आज अपना पुराना रेकॉर्ड तोड़ते हुए एक बार फिर भारत के सबसे तेज तैराक बने।
इसके अलावा कुशाग्र रावत ने भी नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया कुशाग्र ने अद्वैत पागे के रेकोर्ड को तोड़ते हुए 15मि.41 सेकंड में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल की रेस में नया रिकॉर्ड बनाया।
वही श्रीहरि नटराज ने भी अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 मीटर बैकस्ट्रोक स्टाइल में 2.02.29 का नया रिकॉर्ड बनाया।



Body:इवेंट की बात करें तो महिला वर्ग की 400 मीटर मेडले रेस में पुलिस लाइन से रिचा मिश्रा पहले, महाराष्ट्र से अपेक्षा फर्नांडीज दूसरे और तमिलनाडु की शक्ति बी तीसरे स्थान पर रहीं।
इसके साथ ही 200 मीटर बैकस्ट्रोक रेस में गुजरात की माना पटेल ने पहला, कर्नाटक की सुवाना ने दूसरा और बंगाल की सुब्रति ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं पुरुष वर्ग की 200 मीटर बैकस्ट्रोक रेस में कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने पहला, कर्नाटक के शिवा एस ने दूसरा और एसएससीबी के अरविंद मनी ने तीसरा स्थान हासिल किया।



Conclusion:पुरुष वर्ग की 50 मीटर फ्रीस्टाइल रेस में महाराष्ट्र के वीरधवल खाड़े पहले,आरएसपीबी के विराज प्रभु दूसरे और महाराष्ट्र के मिहिर तीसरे नंबर पर रहे।
इसी तरह पुरूष वर्ग 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रेस में कर्नाटका की टीम पहले, एसएससीबी की टीम दूसरे और महाराष्ट्र की टीम तीसरे नंबर पर रही।
वहीं महिला वर्ग 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल में महाराष्ट्र की टीम पहले, कर्नाटका की टीम दूसरे और तमिलनाडु की टीम तीसरे नंबर पर रही।
इसमें महाराष्ट्र की टीम ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 4 मिनट 2 सेकंड में यह रेस पूरी कर नया रिकॉर्ड बनाया।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.