ETV Bharat / state

रेलवे ने मालगाड़ी से 29% बढ़ोतरी के साथ 724 करोड़ की कमाई की - MP News

भोपाल रेल मण्डल माल परिवहन को रेलवे की तरफ आकर्षित करने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसके लिए माल परिवहन से जुड़े बड़े और छोटे व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें रेलवे बोर्ड द्वारा लागू की गई विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी.

Bhopal Railway Board
रेलवे मालगाड़ी
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 11:05 AM IST

भोपाल। कोरोना के दौरान यात्री गाड़ियों में कमी के साथ गुड्स ट्रेनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. भोपाल मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष (2020-21) के 10 महीनों में मालभाड़ा से पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 558.36 करोड़ रुपए की तुलना में 724.41 करोड़ रुपए आय अर्जित कर 29.74 % अधिक कमाई की है.

गुड्स भाड़े से 29 प्रतिशत अधिक की कमाई
भोपाल मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में माह अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक केवल 10 महीनों में माल भाड़ा से 724.41 करोड़ आय अर्जित की है. ये पिछले साल के की 2019-20 की तुलना में 29.74 प्रतिशत अधिक है.

छोटे व्यापारियों को किया जा रहा आकर्षित
भोपाल मण्डल रेल प्रशासन माल एवं पार्सल यातायात को रेलवे की तरफ आकर्षित करने के लिए माल और पार्सल सेवा से जुड़े ग्राहकों/व्यापारियों को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने की कोशिश कर रहा है. साथ ही उन्हे आकर्षित कर रहा है. रेलवे मालगाड़ियों से लगातार आय बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.

भोपाल। कोरोना के दौरान यात्री गाड़ियों में कमी के साथ गुड्स ट्रेनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. भोपाल मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष (2020-21) के 10 महीनों में मालभाड़ा से पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 558.36 करोड़ रुपए की तुलना में 724.41 करोड़ रुपए आय अर्जित कर 29.74 % अधिक कमाई की है.

गुड्स भाड़े से 29 प्रतिशत अधिक की कमाई
भोपाल मण्डल ने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में माह अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक केवल 10 महीनों में माल भाड़ा से 724.41 करोड़ आय अर्जित की है. ये पिछले साल के की 2019-20 की तुलना में 29.74 प्रतिशत अधिक है.

छोटे व्यापारियों को किया जा रहा आकर्षित
भोपाल मण्डल रेल प्रशासन माल एवं पार्सल यातायात को रेलवे की तरफ आकर्षित करने के लिए माल और पार्सल सेवा से जुड़े ग्राहकों/व्यापारियों को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने की कोशिश कर रहा है. साथ ही उन्हे आकर्षित कर रहा है. रेलवे मालगाड़ियों से लगातार आय बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.