ETV Bharat / state

भोपाल: इब्राहिमगंज में 7 दिन का लॉकडाउन, जान लें पूरी गाइडलाइन - इब्राहिम गंज में रविवार से लॉकडाउन

भोपाल के इब्राहिमगंज इलाके में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने यहां रविवार से अगले हफ्ते भर के लिए लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं.

7 day lockdown in Ibrahimganj
इब्राहिमगंज 7 दिन का लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 6:32 PM IST

भोपाल। राजधानी में कोरोना मरीज लगातार सामने आ रहे हैं, शनिवार को आई रिपोर्ट ने प्रशासन और सरकार के होश उड़ा दिए हैं. अब तक के एक दिन मे सबसे ज्यादा मामले शनिवार को सामने आए हैं, शनिवार को 99 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए पूरे प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन करने का आदेश सरकार ने जारी किया है. वहीं भोपाल के इब्राहिम गंज में रविवार से अगले हफ्ते भर के लिए लॉकडाउन करने के आदेश दिए गए हैं.

इब्राहिमगंज में 7 दिन का लॉकडाउन

इब्राहिमगंज में पिछले कुछ दिनों में ही 70 से 80 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद प्रशासन को कम्युनिटी ट्रांसफर का डर है, जिसको ध्यान में रखते हुए 1 हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. अनलॉक शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब भोपाल के किसी इलाके में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है.

लॉकडाउन के बाद अब इब्राहिम गंज से ना कोई आ सकेगा ना ही वहां कोई जा सकेगा. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. प्रशासन की कोशिश है कि जिस तरीके से जहांगीराबाद इलाके में कोरोना वायरस के मरीज बड़ी संख्या में सामने थे फिर उसके बाद पूरे इलाके को सील किया गया था, ऐसा ही इब्राहिम गंज को किया जाए और कोरोना की चेन को तोड़ा जाए.

बता दें टोटल लॉकडाउन का यह आदेश केवल इब्राहिमगंज क्षेत्र पर लागू है, पूरे भोपाल में सप्ताह में केवल एक दिन रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा. शेष दिन पूर्व में जारी किए गए आदेशानुसार दुकानें खोली जा सकेंगी.

लॉकडाउन के आदेश केवल हनुमानगंज थाना इब्राहिमगंज क्षेत्र की सीमा में 12 जुलाई सुबह 5 बजे से 19 जुलाई रविवार को रात्रि 10 बजे तक लागू रहेंगे. इसमें किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी. मेडिकल आपातकाल को छोड़कर, दुकानें और संस्थान बंद रहेंगे.

भोपाल। राजधानी में कोरोना मरीज लगातार सामने आ रहे हैं, शनिवार को आई रिपोर्ट ने प्रशासन और सरकार के होश उड़ा दिए हैं. अब तक के एक दिन मे सबसे ज्यादा मामले शनिवार को सामने आए हैं, शनिवार को 99 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए पूरे प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन करने का आदेश सरकार ने जारी किया है. वहीं भोपाल के इब्राहिम गंज में रविवार से अगले हफ्ते भर के लिए लॉकडाउन करने के आदेश दिए गए हैं.

इब्राहिमगंज में 7 दिन का लॉकडाउन

इब्राहिमगंज में पिछले कुछ दिनों में ही 70 से 80 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद प्रशासन को कम्युनिटी ट्रांसफर का डर है, जिसको ध्यान में रखते हुए 1 हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. अनलॉक शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब भोपाल के किसी इलाके में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है.

लॉकडाउन के बाद अब इब्राहिम गंज से ना कोई आ सकेगा ना ही वहां कोई जा सकेगा. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. प्रशासन की कोशिश है कि जिस तरीके से जहांगीराबाद इलाके में कोरोना वायरस के मरीज बड़ी संख्या में सामने थे फिर उसके बाद पूरे इलाके को सील किया गया था, ऐसा ही इब्राहिम गंज को किया जाए और कोरोना की चेन को तोड़ा जाए.

बता दें टोटल लॉकडाउन का यह आदेश केवल इब्राहिमगंज क्षेत्र पर लागू है, पूरे भोपाल में सप्ताह में केवल एक दिन रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा. शेष दिन पूर्व में जारी किए गए आदेशानुसार दुकानें खोली जा सकेंगी.

लॉकडाउन के आदेश केवल हनुमानगंज थाना इब्राहिमगंज क्षेत्र की सीमा में 12 जुलाई सुबह 5 बजे से 19 जुलाई रविवार को रात्रि 10 बजे तक लागू रहेंगे. इसमें किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी. मेडिकल आपातकाल को छोड़कर, दुकानें और संस्थान बंद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.