भोपाल। 65 वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शहर के टीटी नगर स्टेडियम में किया जा रहा है, जिसमें 1 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगें. लोक शिक्षण संचनालय के ज्वाइंट डायरेक्टर आर एस तोमर ने बताया कि विभाग जिला स्तर पर इन खिलाड़ियों को मौका देता हैं. अगर खिलाड़ी बेहतर परफॉर्मेंस करते हैं तो उन्हें प्रदेश स्तर पर मौका दिया जाता है. इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता हैं.
साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के साथ ही शिक्षा विभाग भी खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. साथ ही खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर सरकार भी काफी गंभीर है.