भोपाल। भोपाल की सायबर क्राइम की टीम ने ऐसे गिरोह को दबोचा है, जो लोगों को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से अच्छा मुनाफा देने का लालच देकर ठगते थे. ये ठग एक फर्जी एप की लिंक भेजकर उसे डाउनलोड करवाते थे. भोपाल के रहने वाले दर्शन गर्ग की शिकायत पर सायबर क्राइम ने ये कार्रवाई है.
फर्जी एप डाउनलोड करवाया : दर्शन गर्ग ने पिछले साल जनवरी में सायबर क्राइम को शिकायत की थी कि उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया था. उसने दिल्ली ट्रेडिंग में अच्छा पैसा कमाने का ऑफर दिया था. इसके बाद उन्होंने शिव इन्वेस्टमेंट कंपनी का फर्जी एप डाउनलोड करवाया गया. इसके मेरे अकाउंट को चालू किया गया. फिर इन लोगों ने दर्शन से अपने बैंक खाते में रुपए डलवाए, जोकि एप में दिखने लगे. इसके बाद कहा गया कि अब ट्रेडिंग कर सकते हैं.
ठगों ने शुरू में मुनाफा दिखाया : दर्शन ने बताया कि शुरुआत में कुछ दिनों तक उसे एप पर उसके खाते में प्रॉफिट दिखाया गया, जिसके बाद उसने कुल ₹63000 रुपए आरोपियों के माध्यम से इस एप में डाले थे. जब दर्शन ने इन लोगों से अपने प्रॉफिट के साथ पैसे की मांग की, तब इन लोगों ने उस एप पर दर्शन का ट्रेडिंग अकाउंट बंद कर दिया और इसके बाद फोन रिसीव करना बंद कर दिया. इसके बाद दर्शन कर को शक हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है.
ये है सायबर क्राइम ब्रांच की एडवायजरी : भोपाल सायबर पुलिस द्वारा इस पूरे मामले तकनीकी एनालिसिस करने के बाद अहमदाबाद के रहने वाले कार्तिक दर्जी, जोकि कंप्यूटर साइंस का स्टूडेंट रहा है और हरसिल पंचाल को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया. इनके द्वारा उपयोग किए गए छह मोबाइल और तीन एटीएम कार्ड भी जब्त किए गए हैं. सायबर क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें कहा गया है कि स्टॉक मार्केट एप पर रजिस्ट्रेशन करने से पहले उन एप के बारे मे अच्छे से जानकारी प्राप्त करें. ट्रेडिंग कराने वाली कंपनी की सत्यता की जानकारी प्राप्त कर लें. अज्ञात मोबाइल नंबर से स्टॉक मार्केट पर मुनाफा दिलाने के नाम पर आने वाले फर्जी कॉलो से सावधान रहें. किसी भी अनजान खातो मे पैसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर ना करें. सायबर काइम संबंधित घटना होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 155260 पर दें. (65 lakh fraud by fake app) (Two youth arrest by Bhopal Police)