भोपाल। शहर में 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश एशियन और वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है. अगर मौका मिलता है तो मेजबानी अच्छे से कर सकते है और जो भी कमी होंगी उसे पूरा करेंगे.
इस दौरान खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश शूटिंग एकेडमी के प्रतिभावान खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह और चिंकी यादव ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को ओलंपिक कोटा दिलाकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है.
बता दें कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से करीब 7हजार 4 सौं 72 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है. देश के ओलंपिक कोटा प्राप्त 15 शूटर भी इस प्रतियोगिता में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे.