भोपाल। राजधानी के 6 साल के एथलीट ने एक और नया कीर्तिमान रचा है. नेशनल लेवल के वर्चुअल दौड़ में 31 दिनों तक दौड़े कर वरेयण्म् शर्मा ने रिकॉर्ड बनाया है, जो जिले के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए गौरव की बात है.
250 किलोमीटर दौड़ने का बनाया रिकॉर्ड
नेशनल लेवल पर वर्चुअल दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें महीने भर दौड़ने वालों की मॉनिटरिंग जीपीएस सिस्टम से की जा रही थी. वरेयण्म् शर्मा रोजाना औसत 8 किलोमीटर दौड़ता था. 31 दिनों की दौड़ कर वरेयण्म् ने रिकॉर्ड बना दिया.
6 साल का बच्चा हर दिन 5 किमी से अधिक दौड़ता था, जिसके चलते उसका नाम दिसंबर में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है. इस पर परिवारजनों ने अपनी खुशी जाहिर की है. वहीं इसकी घोषणा शनिवार को की गई, जिस पर वर्चुअल रूप से सर्टिफिकेट और पोस्ट के माध्यम से मैडल भेजा जाएगा.
अपनी नानी के घर भी दौड़ा
वरेण्यम् को प्रतियोगिता के अनुसार रोजाना दौड़ना था, लेकिन इस दौरान भोपाल छोड़ माता के साथ हरदा जिले के खिरकिया गांव जाना पड़ा था. वहीं वरेयण्म् के पिता राहुल शर्मा ने बताया कि नानी के घर में वह रोजाना 8 किलोमीटर दौड़ता था. वहां भी उसने इस प्रतियोगिता को नहीं छोड़ा. ये उपलब्धी अब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुकी है, जो हमारे लिए खुशी की बात है.