ETV Bharat / state

बैरसिया इलाके में फिर मिला कोरोना संक्रमित मरीज, पिछले तीन दिन में 6 मरीज मिले

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 3:52 AM IST

राजधानी के बैरसिया इलाके में पिछले तीन दिन में 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. गुरुवार को भी बैरसिया में कोरोना से संक्रमित एक मरीज मिला है.यह मरीज बैरसिया के वार्ड नं 8 में पाया गया है. मरीज को भोपाल के कोविड सेंटर पहुंचा दिया गया है.

health center
स्वास्थ्य केंद्र

भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी के बैरसिया इलाके में पिछले तीन दिन में 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. गुरुवार को भी बैरसिया में कोरोना से संक्रमित एक मरीज मिला है. यह मरीज बैरसिया के वार्ड नं 8 में पाया गया है. मरीज को भोपाल के कोविड सेंटर पहुंचा दिया गया है. साथ ही उसके घर के आस पास के एरिया को कंटेन्मेंट जोन बना दिया गया है.

बैरसिया के कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर प्रदीप मुड़िया ने बताया कि गुरुवार को बैरसिया में 135 टेस्ट किए गए थे. जिनमें बैरसिया में 41, गुनगा में 33, ललरिया में 20, धमर्रा में 10, रुनाहा में 15, नजीराबाद में 6 और एक अन्य जगह पर 10 टेस्ट किए गए थे. जिनमें से मात्र एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. बैरसिया में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीज कम मिल रहे थे जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना से संक्रमित मरीज मिलना शुरू हो गए हैं.

बता दे कि मध्यप्रदेश में गुरूवार को 1014 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 42,618 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1065 हो गया है. 596 संक्रमित मरीज गुरूवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 31,835 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9718 मरीज एक्टिव हैं.

भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी के बैरसिया इलाके में पिछले तीन दिन में 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. गुरुवार को भी बैरसिया में कोरोना से संक्रमित एक मरीज मिला है. यह मरीज बैरसिया के वार्ड नं 8 में पाया गया है. मरीज को भोपाल के कोविड सेंटर पहुंचा दिया गया है. साथ ही उसके घर के आस पास के एरिया को कंटेन्मेंट जोन बना दिया गया है.

बैरसिया के कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर प्रदीप मुड़िया ने बताया कि गुरुवार को बैरसिया में 135 टेस्ट किए गए थे. जिनमें बैरसिया में 41, गुनगा में 33, ललरिया में 20, धमर्रा में 10, रुनाहा में 15, नजीराबाद में 6 और एक अन्य जगह पर 10 टेस्ट किए गए थे. जिनमें से मात्र एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. बैरसिया में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीज कम मिल रहे थे जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना से संक्रमित मरीज मिलना शुरू हो गए हैं.

बता दे कि मध्यप्रदेश में गुरूवार को 1014 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 42,618 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1065 हो गया है. 596 संक्रमित मरीज गुरूवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 31,835 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9718 मरीज एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.