ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को ज्योतिषपीठ बद्रीनाथ और स्वामी सदानंद सरस्वती को द्वारका शारदा पीठ का प्रमुख बनाया गया है.
भोपाल में पोषण आहार घोटाले के साथ साथ अन्य कई स्तर पर भी गड़बड़ियां चल रही हैं. बच्चों के बाल पुष्टाहार की प्रमुख कड़ी आंगड़वाड़ी कार्यकर्ता अब इन गड़बड़ियों का शिकार हो रही हैं. भोपाल के अलावा प्रदेश करीब 70 फीसद जिलों में उनके मानदेय को लेकर अनियमितता बरती जा रही है. परेशान होकर इन कार्यकर्ताओं ने पोषण माह का बहिष्कार करने का अल्टीमेटम दे दिया है.
MP Weather Update 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज, येलो अलर्ट
मध्यप्रदेश में इन दिनों नया सिस्टम एक्टिव होने वाला है, जिस वजह से मौसम में बदलाव देखा जाएगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज, येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 8 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है.
लियर चंबल अंचल में बाढ़ के बाद अब लोगों को खाद की किल्लत सताने लगी है. यही वजह है कि किसान खाद के इंतजार में रात भर लाइन लगाकर जाग रहे हैं. अब खाद की किल्लत को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, देश में यूरिया और डीएपी की कोई कमी नहीं है. मोदी सरकार ने पर्याप्त मात्रा में सब्सिडी देकर पर्याप्त फर्टिलाइजर उपलब्ध कराने की कोशिश की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काला बाजारी करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
मध्य प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने बताया कि अफ्रीकन चीतों को मालवाहक विमान से दक्षिणी अफ्रीकी देश नामीबिया से राजस्थान के जयपुर लाया जाएगा और एक हेलीकॉप्टर 17 सितंबर की सुबह उन्हें कुनो-पालपुर लाएगा. 70 साल बाद देश की धरती पर चीतों की दहाड़ सुनाई देगी. इसके लिए व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं और अंतिम चरण की तैयारियां नामीबिया से लेकर भारत में की जा रही हैं. African cheetahs in Kuno, MP Cheeta Project
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश आएंगे. इसी के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान आज तैयारियों का जायजा लेने श्योपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने कहा कि कूनो नेशनल पार्क से विस्थापित होने वाले गांव को राजस्व ग्राम का दर्जा मिलेगा. Kuno Palpur National Park
टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में कुछ साल पहले अच्छी संख्या में चीते पाए जाते थे, लेकिन इनकी खूबसूरत खाल ही इसकी जान की दुश्मन बनी. राजशाही के दौरान शिकार के शौकीन महाराजाओं ने चीतों का इस कदर शिकार किया कि देश से इसकी नस्ल ही खत्म हो गई. अब एक बार फिर चीतों को भारत में बसाने की कोशिशें की जा रही हैं. वन्यजीव विषेशज्ञ भी मानते हैं कि भारत में अफ्रीका के मुकाबले अच्छा वेदर है और जंगल भी पर्याप्त हैं.
अगर आप सीधी- सिंगरौली हाइवे NH39 पर सफर करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं. दरअसल, इस मार्ग को खतरनाक घोषित कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने इस हाइवे पर आवागमन पर रोक लगा दी है. आवागमन के लिए एक अन्य वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है. खास बात यह है कि बीते 18 वर्षों से सीधी -सिंगरौली NH39 सड़क का निर्माण चल रहा है. 108 किलोमीटर की यह सड़क 18 वर्षों में भी नहीं बन पाई.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सिंधियों पर दिये गए बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आज भी हमारी पार्टी में सिंधी उच्च पदों पर रहकर काम कर रहे है. कमलनाथ ने पीएम मोदी के एमपी दौरे पर सवाल उठाए थे. इस पर गृहमंत्री ने कहा कि आज यह चीतों पर चीत्कार कर रहे हैं, लेकिन रोहिंग्या के ऊपर खामोश रहते हैं.
स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती कुपोषित बच्चों के माता-पिता से बातचीत की और उनसे जाना ही की बच्चों को समुचित डाइट और इलाज मिल रहा है या नहीं. वहीं प्रदेश में डेंगू के खतरे को देखते हुए डेंगू जागरूकता वाहनों को भी मंत्री ने झंडी दिखाकर रवाना किया.