भोपाल। राजधानी भोपाल में लॉकडाउन में मिली छूट में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है. शनिवार देर रात भोपाल में 51 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1733 हो गई है. वहीं देर शाम तक तीन पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. जिलेभर में अभी तक 64 मरीजों की मौत हो चुकी है.
भोपाल में शनिवार को पूरे तरीके से स्वस्थ होने पर 52 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक भोपाल में 1249 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 2 संदिग्धों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. अब तक राजधानी में कुल 20 संदिग्ध होम आइसोलेट किए जा चुके हैं.
वहीं प्रदेशभर में शनिवार को 232 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अभी तक प्रदेशभर में 399 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 230 मरीज स्वस्थ होकर शनिवार को अपने घर लौट चुके हैं. इसके साथ ही अब तक प्रदेश में 6108 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2721 मरीज एक्टिव हैं.