भोपाल। राजधानी भोपाल की रेलवे पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में 4 साल से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस पहले भी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
दरअसल पूरा मामला राजधानी भोपाल के मंडीदीप का है जहां 2017 में एक महिला को राजस्थान में लगभग 4 लाख में बेच दिया था वहीं इस मामले में पुलिस ने मानव तस्करी का प्रकरण दर्ज किया था और इस मामले में पूर्व में 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे. वहीं भगवान सिंह गुर्जर नाम का आरोपी फरार चल रहा था जिस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था उसे गिरफ्तार किया है.
- 2017 में महिला की हुई थी तस्करी
पूरे मामले में बताया जा रहा है कि सन 2017 में मंडीदीप निवासी एक महिला की तस्करी हुई थी. जिसे राजस्थान में मानव तस्करों ने 4 लाख रुपए में भेज दिया था. इस मामले में लगभग 7 आरोपी शामिल थे जिनमें से 6 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं राजस्थान के भवानी मंडी का रहने वाला भगवान सिंह गुर्जर फरार चल रहा था. इस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस चार बार राजस्थान जा चुकी थी. फिर भी वह पुलिस के हाथ खाली रहे, वहीं अब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया और इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया.
महिला तस्करी केस में तीन आरोपी गिरफ्तार
- महिला संबंधी अपराधों को लेकर सक्रिय है रेलवे पुलिस
महिला संबंधी अपराधों को लेकर रेलवे पुलिस सक्रिय हो गई है. पूर्व में हुए अपराधों पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं और अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है.