ETV Bharat / state

भोपाल में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 1579

भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. शनिवार देर रात भोपाल में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमितों को आंकड़ा 1579 हो गया है.

File photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : May 31, 2020, 7:22 AM IST

Updated : May 31, 2020, 7:52 AM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार देर रात 45 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1579 हो गई है, वहीं दूसरी ओर हमीदिया और होम्योपैथी कॉलेज से 39 संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं, अब तक 1014 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

बता दें कि भोपाल का दूसरा हॉटस्पॉट बाणगंगा क्षेत्र बनता जा रहा है, यहां शनिवार को 11 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जबकि शुक्रवार को इसी क्षेत्र से 6 संक्रमित मरीज मिले थे. इसके अलावा भोपाल का तीसरा हॉटस्पॉट बना ईदगाह हिल्स में शनिवार को तीन पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा ऐशबाग में 8 कोहेफिजा में 5 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं हनुमानगंज क्षेत्र में दो कमला नगर क्षेत्र में दो और टीला जमालपुरा में छह पॉजिटिव मरीज एक ही दिन में मिले हैं.

एक तरफ जहां चौथा लॉकडाउन समाप्त होने को है तो वहीं स्थिति अभी भी नियंत्रण में दिखाई नहीं दे रही है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है, क्योंकि प्रदेश के कई जिले अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं. प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि कोरोना संक्रमण को किसी तरह से रोका जा सके, लेकिन स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. शनिवार को राजधानी में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार देर रात 45 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1579 हो गई है, वहीं दूसरी ओर हमीदिया और होम्योपैथी कॉलेज से 39 संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं, अब तक 1014 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

बता दें कि भोपाल का दूसरा हॉटस्पॉट बाणगंगा क्षेत्र बनता जा रहा है, यहां शनिवार को 11 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जबकि शुक्रवार को इसी क्षेत्र से 6 संक्रमित मरीज मिले थे. इसके अलावा भोपाल का तीसरा हॉटस्पॉट बना ईदगाह हिल्स में शनिवार को तीन पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा ऐशबाग में 8 कोहेफिजा में 5 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं हनुमानगंज क्षेत्र में दो कमला नगर क्षेत्र में दो और टीला जमालपुरा में छह पॉजिटिव मरीज एक ही दिन में मिले हैं.

एक तरफ जहां चौथा लॉकडाउन समाप्त होने को है तो वहीं स्थिति अभी भी नियंत्रण में दिखाई नहीं दे रही है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है, क्योंकि प्रदेश के कई जिले अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं. प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि कोरोना संक्रमण को किसी तरह से रोका जा सके, लेकिन स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. शनिवार को राजधानी में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

Last Updated : May 31, 2020, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.