ETV Bharat / state

44 हजार मेधावी छात्रों को लैपटॉप के लिए मिले 25,000 रुपए, सीएम शिवराज ने बांटे प्रमाण पत्र

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 2:42 PM IST

मध्यप्रदेश में प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत एमपी बोर्ड के कक्षा 12वीं में 80 फीसदी अंक लाने वाले 44 हजार छात्रों को लैपटॉप के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 25 हजार रुपए की राशि दी. इस दौरान उन्होंने कुछ छात्रों की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने के निर्देश भी दिए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

amounted for laptops
छात्रों को लैपटॉप के लिए राशि

भोपाल। एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं में 80 फीसदी अंक लाने वाले प्रदेश के 44 हजार छात्रों को आज प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25000 रुपए की राशि दी. ये राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक क्लिक से छात्रों के खाते में पहुंचाई. राजधानी भोपाल में हुए कार्यक्रम में जिले के 60 छात्र शामिल हुए. इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह भी मौजूद रहीं.

छात्रों को लैपटॉप के लिए राशि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अलग-अलग जिले के मेधावी छात्रों से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान रीवा की खुशी और कृष्णकुमार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चर्चा की. मेधावी छात्रा खुशी ने बताया वो IAS बनना चाहती है, लेकिन उसका परिवार इतना सक्षम नहीं है कि पढ़ाई का खर्चा उठा सके. खुशी ने मुख्यमंत्री से मदद की मांग की है, जिसपर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को आदेश दिए कि खुशी कि पढ़ाई का खर्चा उठाएं.

रीवा के कृष्ण कुमार जो कि हाथों से दिव्यांग हैं. उन्होंने बताया कि वे 10 किलोमीटर पैदल चलकर परीक्षा देने जाते थे. 88 फीसदी अंक लाकर उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने रीवा के कृष्ण कुमार की पढ़ाई और इलाज का खर्चा उठाने की घोषणा की. साथ ही कृष्ण कुमार के हाथ का इलाज कराने की भी बात कही. वहीं सतना की दृष्टिहीन कीर्ति की पढ़ाई का खर्चा भी उठाने की भी सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए.

भोपाल। एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं में 80 फीसदी अंक लाने वाले प्रदेश के 44 हजार छात्रों को आज प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25000 रुपए की राशि दी. ये राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक क्लिक से छात्रों के खाते में पहुंचाई. राजधानी भोपाल में हुए कार्यक्रम में जिले के 60 छात्र शामिल हुए. इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह भी मौजूद रहीं.

छात्रों को लैपटॉप के लिए राशि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अलग-अलग जिले के मेधावी छात्रों से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान रीवा की खुशी और कृष्णकुमार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चर्चा की. मेधावी छात्रा खुशी ने बताया वो IAS बनना चाहती है, लेकिन उसका परिवार इतना सक्षम नहीं है कि पढ़ाई का खर्चा उठा सके. खुशी ने मुख्यमंत्री से मदद की मांग की है, जिसपर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को आदेश दिए कि खुशी कि पढ़ाई का खर्चा उठाएं.

रीवा के कृष्ण कुमार जो कि हाथों से दिव्यांग हैं. उन्होंने बताया कि वे 10 किलोमीटर पैदल चलकर परीक्षा देने जाते थे. 88 फीसदी अंक लाकर उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने रीवा के कृष्ण कुमार की पढ़ाई और इलाज का खर्चा उठाने की घोषणा की. साथ ही कृष्ण कुमार के हाथ का इलाज कराने की भी बात कही. वहीं सतना की दृष्टिहीन कीर्ति की पढ़ाई का खर्चा भी उठाने की भी सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.