वड़ोदरा/भोपाल। दुनिया भर में कोरोना तांडव मचा रहा है. कोरोना के चलते कई देशों में लॉकडाउन है. देश की सीमाओं को सील कर दिया गया है. भारत में भी कोरोना की दस्तक के साथ लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते कई लोग जहां थे, वहीं रह गए. जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हुई. जो कमाते-खाते थे, उनके आय पर लॉक लग गया, ऐसे में परेशान मजबूर अपने-अपने घरों को वापस जाने लगे. ऐसा ही कुछ गुजरात में देखने को मिला. जहां फंसे 431 मजदूरों को वापस मध्यप्रदेश भेजा गया.
मध्यप्रदेश के हजारों मजदूर अपना परिवार पालने के लिए दूसरे राज्यों में मजदूरी करने जाते हैं. जहां मजदूरी कर अपना और परिवार का पेट पालते हैं. लेकिन लॉकडाउन ने इन मजदूरों की मुश्किलें बढ़ा दी है. ऐसे ही मध्यप्रदेश के 431 मजदूर गुजरात के वड़ोदरा में फंस गए थे, जिन्हें 16 बसों से मध्यप्रदेश वापस लाया गया. ये मजदूर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं. इन मजदूर में से एक सागर जिले का रहने वाला है. जिसका कहना है कि घर जाने की खुशी हो रही है. वे जैसे यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे, वैसे ही अपने घर पर भी करेंगे.