ETV Bharat / state

MP: नौ महीने में 4 हजार जवान कोरोना संक्रमित, 37 की गई जान

कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सड़कों पर पुलिस जवान अपना फर्ज निभा रहे थे और शायद यही वजह है कि, यह फ्रंड लाइन वॉरियर्स पिछले 9 महीनों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का शिकार हुए.

4 thousand police personnel corona infected so far in Madhya Pradesh
पुलिस जवानों में कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 4:49 PM IST

भोपाल। नए साल में कोरोना वैक्सिन के आने से कहीं न कही देश ने राहत की सांस ली है. लेकिन पिछले साल वैश्विक महामारी ने तो जैसे जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया था. लॉकडाउन के वक्त लोग अपने घरों में दुबके हुए थे. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सड़कों पर पुलिस जवान अपना फर्ज निभा रहे थे और शायद यही वजह है कि, यह फ्रंड लाइन वॉरियर्स पिछले 9 महीनों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का शिकार हुए है और इस दौरान 37 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कोरोना की जंग हार गए.

मध्य प्रदेश में पुलिस जवानों में कोरोना संक्रमण

हर दिन 500 पुलिस कर्मी संक्रमित

साल 2020 में कोरोना संक्रमण लोगों पर कहर बनकर टूटा. कोरोना की मार उन जवानों पर भी पड़ी जो लॉकडाउन के दौरान भी मुस्तैदी से सड़कों पर ड्यूटी कर रहे थे. पिछले साल के 9 महीने यानी कि, अप्रैल से लेकर दिसंबर तक करीब साढ़े चार हजार जवान कोरोना का शिकार हुए है. इस लिहाज से हर महीने लगभग 500 पुलिस जवानों को कोरोना संक्रमण ने जकड़ा.

4 thousand police personnel corona infected so far in Madhya Pradesh
पुलिस जवानों में कोरोना संक्रमण

दुखद बात तो यह है कि, इनमें से 37 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया. इतना ही नहीं पुलिस जवानों के परिवारों तक भी कोरोना संक्रमण पहुंचा और इस दौरान करीब 10 फीसदी पुलिस परिवार कोरोना संक्रमित हुए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, अभी भी पुलिस जवानों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ति से पालन करने के निर्देश दिए गए है.

ये वॉरियर्स हार गए कोरोना की जंग

  1. देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी- इंस्पेक्टर, इंदौर
  2. यशवंत पाल सिंह- इंस्पेक्टर, उज्जैन
  3. प्रेम प्रकाश गौतम- डीएसपी, भोपाल
  4. अंसार अहमद- एएसआई, भोपाल
  5. अबू समन खान- एएसआई, सिंगरौली
  6. कल्याण राय- एसआई, भोपाल
  7. उत्कृष्ट त्रिपाठी- डीएसपी, दमोह
  8. मुन्नालाल- एसआई, दमोह
  9. गोपाल सिंह- इंस्पेक्टर, जबलपुर
  10. भरत पांडे- एएसआई, सागर
  11. बहादूर सिंह- एएसआई, विदिशा
  12. बृजेश शर्मा- एएसआई, सीहोर

महानगरों में जवान बड़ी संख्या में हुए संक्रमित

  • कोरोना काल में सबसे ज्यादा भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए है. इनमें से
  • भोपाल में 1285 पुलिस जवान संक्रमित पाए गए है, जिसमें से 8 पुलिस कर्मियों अपनी जांन गवां दी
  • इंदौर में 358 पुलिस जवान संक्रमित पाए गए है, जिसमें से 3 पुलिस कर्मियों अपनी जांन गवां दी
  • ग्वालियर में 305 पुलिस जवान संक्रमित पाए गए है, हलांकि ग्वालियर में किसी जवान को कोरोना हरा नहीं पाया
  • जबलपुर में 264 पुलिस जवान संक्रमित पाए गए है, जिसमें से 2 पुलिस कर्मियों अपनी जांन गवां दी
  • सागर में 137 पुलिस जवान संक्रमित पाए गए है, जिसमें से 4 पुलिस कर्मियों अपनी जांन गवां दी

देश प्रदेश में संक्रमण के हाल

बता दें भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटे के दौरान कुल 18,645 नए मामले आए हैं. इसी अवधि में 201 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 150,999 हो गई है. वहीं मध्य प्रदेश में 541 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,47977 हो गई वहीं 10 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 3,701 पर पहुंच गई.

भोपाल। नए साल में कोरोना वैक्सिन के आने से कहीं न कही देश ने राहत की सांस ली है. लेकिन पिछले साल वैश्विक महामारी ने तो जैसे जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया था. लॉकडाउन के वक्त लोग अपने घरों में दुबके हुए थे. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सड़कों पर पुलिस जवान अपना फर्ज निभा रहे थे और शायद यही वजह है कि, यह फ्रंड लाइन वॉरियर्स पिछले 9 महीनों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का शिकार हुए है और इस दौरान 37 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कोरोना की जंग हार गए.

मध्य प्रदेश में पुलिस जवानों में कोरोना संक्रमण

हर दिन 500 पुलिस कर्मी संक्रमित

साल 2020 में कोरोना संक्रमण लोगों पर कहर बनकर टूटा. कोरोना की मार उन जवानों पर भी पड़ी जो लॉकडाउन के दौरान भी मुस्तैदी से सड़कों पर ड्यूटी कर रहे थे. पिछले साल के 9 महीने यानी कि, अप्रैल से लेकर दिसंबर तक करीब साढ़े चार हजार जवान कोरोना का शिकार हुए है. इस लिहाज से हर महीने लगभग 500 पुलिस जवानों को कोरोना संक्रमण ने जकड़ा.

4 thousand police personnel corona infected so far in Madhya Pradesh
पुलिस जवानों में कोरोना संक्रमण

दुखद बात तो यह है कि, इनमें से 37 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया. इतना ही नहीं पुलिस जवानों के परिवारों तक भी कोरोना संक्रमण पहुंचा और इस दौरान करीब 10 फीसदी पुलिस परिवार कोरोना संक्रमित हुए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, अभी भी पुलिस जवानों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ति से पालन करने के निर्देश दिए गए है.

ये वॉरियर्स हार गए कोरोना की जंग

  1. देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी- इंस्पेक्टर, इंदौर
  2. यशवंत पाल सिंह- इंस्पेक्टर, उज्जैन
  3. प्रेम प्रकाश गौतम- डीएसपी, भोपाल
  4. अंसार अहमद- एएसआई, भोपाल
  5. अबू समन खान- एएसआई, सिंगरौली
  6. कल्याण राय- एसआई, भोपाल
  7. उत्कृष्ट त्रिपाठी- डीएसपी, दमोह
  8. मुन्नालाल- एसआई, दमोह
  9. गोपाल सिंह- इंस्पेक्टर, जबलपुर
  10. भरत पांडे- एएसआई, सागर
  11. बहादूर सिंह- एएसआई, विदिशा
  12. बृजेश शर्मा- एएसआई, सीहोर

महानगरों में जवान बड़ी संख्या में हुए संक्रमित

  • कोरोना काल में सबसे ज्यादा भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए है. इनमें से
  • भोपाल में 1285 पुलिस जवान संक्रमित पाए गए है, जिसमें से 8 पुलिस कर्मियों अपनी जांन गवां दी
  • इंदौर में 358 पुलिस जवान संक्रमित पाए गए है, जिसमें से 3 पुलिस कर्मियों अपनी जांन गवां दी
  • ग्वालियर में 305 पुलिस जवान संक्रमित पाए गए है, हलांकि ग्वालियर में किसी जवान को कोरोना हरा नहीं पाया
  • जबलपुर में 264 पुलिस जवान संक्रमित पाए गए है, जिसमें से 2 पुलिस कर्मियों अपनी जांन गवां दी
  • सागर में 137 पुलिस जवान संक्रमित पाए गए है, जिसमें से 4 पुलिस कर्मियों अपनी जांन गवां दी

देश प्रदेश में संक्रमण के हाल

बता दें भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटे के दौरान कुल 18,645 नए मामले आए हैं. इसी अवधि में 201 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 150,999 हो गई है. वहीं मध्य प्रदेश में 541 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,47977 हो गई वहीं 10 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 3,701 पर पहुंच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.