उमरिया: उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है. अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में 3 दिन में यहां 10 हाथियों की मौत हो गई थी. यहां से एक और हाथी की मौत की खबर है. इसके साथ ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत का आंकड़ा अब 11 पहुंच गया है.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा ने बताया है कि बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में रविवार को एक और हाथी के बच्चे की मौत हो गई है. मृत हाथी के बच्चे की उम्र 4 माह की बताई जा रही है.
4 माह के हाथी के बच्चे ने उपचार के दौरान दम तोड़ा
डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि टाइगर रिजर्व वन परिक्षेत्र पनपथा बफर के बीट खारीबडीटोला के कक्ष कमांक आरएफ. 179 पटपरहा हार में हाल ही में जंगली हाथी का एक बच्चा झुण्ड से बिछड़ गया था. वह लावारिस अचेत, अस्वस्थ अवस्था में पाया गया था. चिकित्सकीय दल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसका उपचार किया. और उपयुक्त उपचार के लिए हाथी के बच्चे को परिक्षेत्र ताला के रामा हाथी कैंप में लाया गया था. जिसका चिकित्सकीय दल कैंपिंग करके लगातार उसका उपचार कर रहा था. उपचार दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.
- बांधवगढ़ में मां से बिछड़ते ही बीमार हुआ हाथी का बच्चा, डॉक्टरों ने लिया हाथों हाथ
- अपनों की तलाश में भटक रहा नन्हा गजराज, हाथियों की मौत के बाद पड़ गया है अकेला
बांधवगढ़ में अब तक 11 हाथियों की मौत
हाथी के इस बच्चे की मौत के साथ ही बांधवगढ़ में अब तक कुल 11 हाथियों की मौत हो चुकी है. बता दें कि 29, 30 और 31 अक्टूबर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत हो गई थी. यह घटना देश भर में सुर्खियां बन गई. अब दो दिन पहले बीमार अवस्था में मिले हाथ के बच्चे की भी मौत हो गई है. बांधवगढ़ में हाथियों की मौत का आंकड़ा अब 11 तक पहुंच गया है.