ETV Bharat / state

एमपी में कोरोना का कहर जारी, भोपाल में एक दिन में मिले 381 संक्रमित मरीज - भोपाल कोरोना अपडेट

राजधानी भोपाल में गुरूवार को कोरोना को कोरोना संक्रमित 381 नये मरीज मिले हैं. जिसके बाद से राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 1867 हो गई है.

corona update bhopal
भोपाल में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटे
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 9:01 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जहां राजधानी में गुरुवार को कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूट गए. एक दिन में 381 कोरोना के मरीज सामने आए हैं.

भोपाल में 3483 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से गुरूवार को 381 पॉजिटिव, 3094 निगेटिव और 8 सैंपल रिजेक्ट हुए. अब तक एक दिन में 200 से 250 के बीच मरीज सामने आते रहे हैं. लेकिन एक दिन में साढ़ें 300 का आंकड़ा पहली बार पार हुआ है.

राजधानी में ठंड की दस्तक के साथ लगातार कोरोना मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. त्योहारों के सीजन में भोपाल वासियों ने जो लापरवाही की है उसी का नतीजा है. वहीं जनता की लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर ने तमाम एसडीएम को अपने-अपने इलाके में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके तहत गुरूवार को शहर के कई इलाकों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई है.

भोपाल में अब तक 28,741 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 502 की मौत हुई है, जबकि 25,991 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. भोपाल में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1867 है. वहीं गुरुवार को एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.

भोपाल। राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जहां राजधानी में गुरुवार को कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूट गए. एक दिन में 381 कोरोना के मरीज सामने आए हैं.

भोपाल में 3483 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से गुरूवार को 381 पॉजिटिव, 3094 निगेटिव और 8 सैंपल रिजेक्ट हुए. अब तक एक दिन में 200 से 250 के बीच मरीज सामने आते रहे हैं. लेकिन एक दिन में साढ़ें 300 का आंकड़ा पहली बार पार हुआ है.

राजधानी में ठंड की दस्तक के साथ लगातार कोरोना मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. त्योहारों के सीजन में भोपाल वासियों ने जो लापरवाही की है उसी का नतीजा है. वहीं जनता की लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर ने तमाम एसडीएम को अपने-अपने इलाके में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके तहत गुरूवार को शहर के कई इलाकों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई है.

भोपाल में अब तक 28,741 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 502 की मौत हुई है, जबकि 25,991 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. भोपाल में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1867 है. वहीं गुरुवार को एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.