भोपाल। राजधानी भोपाल में आज 38 संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसमें सबसे ज्यादा संक्रमित शहर के हॉटस्पॉट मंगलवारा से पाए गए हैं. संक्रमितों में 3 पुलिसकर्मी भी शामिल है, जिन्हें ड्यूटी के दौरान संक्रमण हुआ है. इसके अलावा गांधी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में एक जूनियर डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाया गया.
मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर तिवारी के मुताबिक आज मिले सैंपल्स में से 38 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती किया गया है. आज शहर के करोंद, जाटखेड़ी, ऐशबाग क्षेत्र के निवासियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से केवल 2 व्यक्तियों की ही रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है.
आंकड़ों की बात करें तो भोपाल में अब तक 1218 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 42 की अब तक मौत दर्ज की गई है. राजधानी में आज 23 नए कंटेन्मेंट क्षेत्र बनाये गए हैं, इसके साथ ही चिरायु अस्पताल से 35 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज होने वालों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं. राजधानी में संक्रमण के मामले जिन जगहों ज्यादा सामने आ रहे हैं, वहां प्रशासन और भी सख्त हो गया है, वहीं पुलिसकर्मियों के संक्रमण की रिपोर्ट ने पुलिस विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है. हॉटस्पॉट में तैनात पुलिस कर्मियों को सावधानी बरतने की बात कही गई है.