भोपाल। राज्य शासन के द्वारा एक बार फिर से प्रशासनिक सर्जरी की गई है. जिसके तहत राज्य प्रशासनिक सेवा के 37 अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले सरकार के द्वारा लगातार प्रशासनिक कसावट का दौर जारी है. जिसके तहत लगातार अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव कार्मिक बृजेश सक्सेना के द्वारा नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं.
छिंदवाड़ा जिले के अपर कलेक्टर राजेश बाथम को जौनपुर जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है. सिवनी जिले की अपर कलेक्टर रानी बाटड़ छिंदवाड़ा जिले का पर कलेक्टर नियुक्त किया गया है.जिला जबलपुर के अपर कलेक्टर बिंद्रा प्रसाद द्विवेदी को सिवनी जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है.टीकमगढ़ जिले के अपर कलेक्टर सरवन कुमार अहिरवार को श्योपुर जिले का अपर कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
सागर नगर पालिका के आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार को गुना जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है.सतना जिले के अपर कलेक्टर आइरिफ जोसेफ को टीकमगढ़ जिले का पर कलेक्टर बनाया गया है. जिला हरदा की अपर कलेक्टर प्रियंका गोयल को माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल में उप सचिव बनाया गया है.स्वास्थ्य विभाग में अपर संचालक लता शरणागत को मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग में सचिव नियुक्त किया गया है.जिला जबलपुर में संयुक्त कलेक्टर विमलेश सिंह को सतना जिले का पर कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
उज्जैन जिले के संयुक्त कलेक्टर राम प्रसाद वर्मा को मंदसौर जिले का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है. छिंदवाड़ा जिले के संयुक्त कलेक्टर राजेश शाही को सतना जिले का संयुक्त कलेक्टर नियुक्त किया गया है.शाजापुर जिले के संयुक्त कलेक्टर वीर प्रताप सिंह को जिला मंदसौर का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है.जिला छिंदवाड़ा के संयुक्त कलेक्टर रोशन राय को जिला विदिशा का संयुक्त कलेक्टर नियुक्त किया गया है.इसके अलावा छिंदवाड़ा जिले के संयुक्त कलेक्टर चंद्र प्रकाश पटेल को टीकमगढ़ जिले का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है.
खरगोन जिले के संयुक्त कलेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह को नीमच जिले का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है जिला अशोकनगर के डिप्टी कलेक्टर राजन बी नाडिया को जिला शिवपुरी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.शिवपुरी जिले के डिप्टी कलेक्टर जगदीश प्रसाद गुप्ता को अशोकनगर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. रायसेन जिले के डिप्टी कलेक्टर बृजेंद्र कुमार रावत को विदिशा जिले का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है. सतना जिले के डिप्टी कलेक्टर जवाहर लाल तिवारी को छिंदवाड़ा जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
इसके अलावा शिवपुरी जिले के डिप्टी कलेक्टर उदय सिंह सिकरवार को भिंड जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है . बैतूल जिले के डिप्टी कलेक्टर राधेश्याम बघेल को नरसिंहपुर जिले का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है . मंदसौर जिले के डिप्टी कलेक्टर कैलाश चंद्र ठाकुर को उज्जैन जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है .सागर जिले के डिप्टी कलेक्टर राजेंद्र पटेल को नरसिंहपुर जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है . विदिशा जिले के डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार को टीकमगढ़ जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है . टीकमगढ़ जिले के डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार प्रजापति को छिंदवाड़ा जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है .
राजगढ़ जिले की डिप्टी कलेक्टर श्रुति अग्रवाल को सिंगरौली जिले का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है . मंदसौर जिले के डिप्टी कलेक्टर अंकिता प्रजापति को राजगढ़ जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है .भिंड जिले के डिप्टी कलेक्टर ओम नारायण सिंह को खरगोन जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है . श्योपुर जिले के डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ को शहडोल जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है . देवास जिले की डिप्टी कलेक्टर अंकिता जैन को गुना जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है .
अनूपपुर जिले के डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा को सागर जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है . टीकमगढ़ जिले के डिप्टी कलेक्टर प्रमोद सिंह गुर्जर को रायसेन जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है . इसके अलावा शिवपुरी जिले की डिप्टी कलेक्टर कृतिका भीमावद को रतलाम जिले का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है .
इसके अलावा मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग की सचिव नता शरणागत के द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर उप संचालक पिछड़ा वर्ग एवं सचिव मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग एवं सचिव अल्पसंख्यक आयोग अतिरिक्त प्रभार किरण गुप्ता को केवल सचिव मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया जाएगा .