ETV Bharat / state

अन्न उत्सव में 37 लाख गरीबों को मिलेगा अनाज, सीएम शिवराज ने हितग्राहियों से किया संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से 1 दिन पहले प्रदेश सरकार ने अन्नपूर्णा योजना के तहत अन्न उत्सव मना कर करीब 37 लाख गरीब लोगों को अनाज वितरण किया. राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अन्न उत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कई जिलों में अन्न उत्सव के हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत भी की.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 10:37 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को बीजेपी सेवा सप्ताह रूप में मना रही है. यह सेवा सप्ताह 14 सितंबर से 20 सितंबर तक चलेगा. इसी के तहत राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में अन्न उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अन्न उत्सव के लाभार्थियों से बातचीत की.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन वास्तव में सेवा का दिन है. आज गरीब भाई-बहनों के लिए उत्सव का दिन है, जो वास्तव में गरीब हैं, लेकिन उनके पास पात्रता पर्ची नहीं थी. जिसके चलते उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा था. लेकिन आज उन्हें राशन मिल पाएगा. उनके लिए आज हर्ष का दिन है.

मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि आज के बाद उन्हें कभी राशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब सितंबर महीने में प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं या चावल और प्रति परिवार 1 किलो नमक, एक रुपए किलो की दर से दिया जाएगा.

इसके साथ ही प्रत्येक रविवार को डेढ़ लीटर केरोसीन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर भी दिया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने छतरपुर, इंदौर और मुरैना के हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बातचीत के माध्यम से बातचीत की.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गरीब वर्ग को अनाज वितरण करने में किसी तरह की कोई लापरवाही भी की गई तो अंजाम ठीक नहीं होगा.

सभी जिला कलेक्टर इस बात को ध्यान से सुन लें, जितने भी लोग पात्र लोग हैं. उनकी मदद होनी चाहिए और उन्हें निशुल्क अनाज मिलना चाहिए. कहीं भी किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए, यदि कहीं लापरवाही होती है तो लापरवाही करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. किसी भी कर्मचारी अधिकारी को नहीं छोड़ा जाएगा.

प्रदेश सरकार ने जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं थे, उन्हें पात्रता पर्ची के माध्यम से अब अनाज मिलने की योजना को लेकर अन्न उत्सव मनाया है. इस दौरान प्रदेश भर में करीब 37 लाख हितग्राहियों को अन्य योजना के माध्यम से राशन मिला है.

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को बीजेपी सेवा सप्ताह रूप में मना रही है. यह सेवा सप्ताह 14 सितंबर से 20 सितंबर तक चलेगा. इसी के तहत राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में अन्न उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अन्न उत्सव के लाभार्थियों से बातचीत की.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन वास्तव में सेवा का दिन है. आज गरीब भाई-बहनों के लिए उत्सव का दिन है, जो वास्तव में गरीब हैं, लेकिन उनके पास पात्रता पर्ची नहीं थी. जिसके चलते उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा था. लेकिन आज उन्हें राशन मिल पाएगा. उनके लिए आज हर्ष का दिन है.

मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि आज के बाद उन्हें कभी राशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब सितंबर महीने में प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं या चावल और प्रति परिवार 1 किलो नमक, एक रुपए किलो की दर से दिया जाएगा.

इसके साथ ही प्रत्येक रविवार को डेढ़ लीटर केरोसीन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर भी दिया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने छतरपुर, इंदौर और मुरैना के हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बातचीत के माध्यम से बातचीत की.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गरीब वर्ग को अनाज वितरण करने में किसी तरह की कोई लापरवाही भी की गई तो अंजाम ठीक नहीं होगा.

सभी जिला कलेक्टर इस बात को ध्यान से सुन लें, जितने भी लोग पात्र लोग हैं. उनकी मदद होनी चाहिए और उन्हें निशुल्क अनाज मिलना चाहिए. कहीं भी किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए, यदि कहीं लापरवाही होती है तो लापरवाही करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. किसी भी कर्मचारी अधिकारी को नहीं छोड़ा जाएगा.

प्रदेश सरकार ने जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं थे, उन्हें पात्रता पर्ची के माध्यम से अब अनाज मिलने की योजना को लेकर अन्न उत्सव मनाया है. इस दौरान प्रदेश भर में करीब 37 लाख हितग्राहियों को अन्य योजना के माध्यम से राशन मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.