ETV Bharat / state

चुनाव मैदान में 21 संसदीय क्षेत्र से कुल 356 प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव में नाम वापसी के बाद 21 संसदीय क्षेत्र में कुल 356 उम्मीदवार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस संसदीय क्षेत्र में पहले, दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होने हैं. वहीं तीसरे चरण के चुनाव में 8 संसदीय क्षेत्रों के लिए 32 हजार 909 सेवा निर्वाचक नियुक्त किए गए हैं.

author img

By

Published : Apr 28, 2019, 8:22 AM IST

21 संसदीय क्षेत्र से कुल 356 प्रत्याशी

भोपाल | लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश के पहले, दूसरे और तीसरे चरण में शामिल 21 संसदीय क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद 356 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इनमें से प्रथम चरण में 6 संसदीय क्षेत्रों में 108 प्रत्याशी, दूसरे चरण में 7 संसदीय क्षेत्रों में 110 उम्मीदवार और तीसरे चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों में 138 प्रत्याशी शामिल हैं. पहले चरण में शामिल संसदीय क्षेत्र सीधी में 26 , शहडोल (अजजा ) 13 , जबलपुर 22 , मंडला(अजजा ) 10 , बालाघाट 23 और छिंदवाड़ा में 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इन संसदीय क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान होना है.

वहीं दूसरे चरण में शामिल संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़(अजा ) में 14 , दमोह में 15 , खजुराहो में 17 , सतना में 21 , रीवा में 23 , होशंगाबाद में 11 और बैतूल(अजजा ) में 9, प्रत्याशी शामिल है. इन संसदीय क्षेत्रों में 6 मई को मतदान होना है. तीसरे चरण में शामिल संसदीय क्षेत्र मुरैना में 25, भिंड(अजा ) में 18, ग्वालियर में 18 , गुना में 13, सागर में 10, विदिशा में 13, भोपाल में 30 और राजगढ़ में 11 उम्मीदवार चुनावी समर है. इन संसदीय क्षेत्रों में 12 मई को मतदान होना है.

21 संसदीय क्षेत्र से कुल 356 प्रत्याशी

मध्यप्रदेश के तीसरे चरण के चुनाव में 8 संसदीय क्षेत्रों के लिए 32 हजार 909 सेवा निर्वाचक नियुक्त किए गए हैं. इन्हें संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा ई-पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं. जिसमें मुरैना संसदीय क्षेत्र में 9 हजार 63, भिंड में 12 हजार 653, ग्वालियर में 5 हजार 15, गुना में 1 हजार 48 , सागर में 862 , विदिशा में 1 हजार 155 , भोपाल में 1 हजार 773 और राजगढ़ में 1 हजार 340 शामिल है.

भोपाल | लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश के पहले, दूसरे और तीसरे चरण में शामिल 21 संसदीय क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद 356 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इनमें से प्रथम चरण में 6 संसदीय क्षेत्रों में 108 प्रत्याशी, दूसरे चरण में 7 संसदीय क्षेत्रों में 110 उम्मीदवार और तीसरे चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों में 138 प्रत्याशी शामिल हैं. पहले चरण में शामिल संसदीय क्षेत्र सीधी में 26 , शहडोल (अजजा ) 13 , जबलपुर 22 , मंडला(अजजा ) 10 , बालाघाट 23 और छिंदवाड़ा में 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इन संसदीय क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान होना है.

वहीं दूसरे चरण में शामिल संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़(अजा ) में 14 , दमोह में 15 , खजुराहो में 17 , सतना में 21 , रीवा में 23 , होशंगाबाद में 11 और बैतूल(अजजा ) में 9, प्रत्याशी शामिल है. इन संसदीय क्षेत्रों में 6 मई को मतदान होना है. तीसरे चरण में शामिल संसदीय क्षेत्र मुरैना में 25, भिंड(अजा ) में 18, ग्वालियर में 18 , गुना में 13, सागर में 10, विदिशा में 13, भोपाल में 30 और राजगढ़ में 11 उम्मीदवार चुनावी समर है. इन संसदीय क्षेत्रों में 12 मई को मतदान होना है.

21 संसदीय क्षेत्र से कुल 356 प्रत्याशी

मध्यप्रदेश के तीसरे चरण के चुनाव में 8 संसदीय क्षेत्रों के लिए 32 हजार 909 सेवा निर्वाचक नियुक्त किए गए हैं. इन्हें संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा ई-पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं. जिसमें मुरैना संसदीय क्षेत्र में 9 हजार 63, भिंड में 12 हजार 653, ग्वालियर में 5 हजार 15, गुना में 1 हजार 48 , सागर में 862 , विदिशा में 1 हजार 155 , भोपाल में 1 हजार 773 और राजगढ़ में 1 हजार 340 शामिल है.

Intro:21 संसदीय क्षेत्र में नाम वापसी के बाद 356 विधि मान्य अभ्यार्थी मैदान में


भोपाल | लोक सभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मध्यप्रदेश में पहले दूसरे और तीसरे चरण में शामिल 21 संसदीय क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद 356 विधि मान्य अभ्यार्थी चुनाव मैदान में है इनमें से प्रथम चरण में 6 संसदीय क्षेत्रों में 108 दूसरे चरण में 7 संसदीय क्षेत्रों में 110 और तीसरे चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों में 138 विधि मान्य अभ्यार्थी शामिल है .


पहले चरण में शामिल संसदीय क्षेत्र सीधी में 26 , शहडोल (अजजा ) 13 , जबलपुर 22 , मंडला(अजजा ) 10 , बालाघाट 23 और छिंदवाड़ा में 14 विधि मान्य अभ्यार्थी है इन संसदीय क्षेत्रों में 29 अप्रैल को मतदान होगा .


Body:लोक सभा निर्वाचन 2019 के दूसरे चरण में शामिल संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़(अजा ) मै 14 , दमोह में 15 , खजुराहो में 17 , सतना में 21 , रीवा में 23 , होशंगाबाद में 11 और बैतूल(अजजा ) मैं 9 , विधि मान्य अभ्यार्थी है. इन संसदीय क्षेत्रों में 6 मई को मतदान होना है .


तीसरे चरण में शामिल संसदीय क्षेत्र मुरैना में 25, भिंड(अजा ) मैं 18 , ग्वालियर में 18 , गुना में 13 , सागर में 10 , विदिशा में 13 , भोपाल में 30 और राजगढ़ में 11 विधि मान्य अभ्यार्थी मैदान में है . इन संसदीय क्षेत्रों में 12 मई को मतदान होना है .


Conclusion:निर्वाचन आयोग के अनुसार मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों के लिए 32 हजार 909 सेवा निर्वाचक नियुक्त किए गए हैं .इन्हें संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा ई - पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं .

आज मुरैना संसदीय क्षेत्र में 9 हजार 63 , भिंड में 12 हजार 653 , ग्वालियर में 5 हजार 15 , गुना में 1 हजार 48 , सागर में 862 , विदिशा में 1 हजार 155 , भोपाल में 1 हजार 773 एवं राजगढ़ में 1 हजार 340 सेवा निर्वाचको ई -पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.