भोपाल। एमओआईएल (मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड) मध्य प्रदेश के 5 जिलों में 350 बेड का कोविड केयर सेंटर खोलेगा. मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया. कोविड केयर सेंटर में सभी 350 ऑक्सीजन बेड होंगे. इसके लिए मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड 350 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भी उपलब्ध कराएगा. साथ ही 50 वेंटिलेटर भी दिए जाएंगे. सीएम चौहान ने इस संबंध में ट्वीट करके भी जानकारी दी.
-
.@MOIL_LIMITED द्वारा मध्यप्रदेश के 5 जिलों में कुल 350 बेड के बनाये जाने वाले कोविड केयर सेंटर के विषय में आज मंत्रालय से केंद्रीय मंत्री श्री @dpradhanbjp जी के साथ संबंधित अधिकारियों से वी.सी. के माध्यम से चर्चा की। https://t.co/eC39KMBSAq https://t.co/75D1eZ7zfm
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@MOIL_LIMITED द्वारा मध्यप्रदेश के 5 जिलों में कुल 350 बेड के बनाये जाने वाले कोविड केयर सेंटर के विषय में आज मंत्रालय से केंद्रीय मंत्री श्री @dpradhanbjp जी के साथ संबंधित अधिकारियों से वी.सी. के माध्यम से चर्चा की। https://t.co/eC39KMBSAq https://t.co/75D1eZ7zfm
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 9, 2021.@MOIL_LIMITED द्वारा मध्यप्रदेश के 5 जिलों में कुल 350 बेड के बनाये जाने वाले कोविड केयर सेंटर के विषय में आज मंत्रालय से केंद्रीय मंत्री श्री @dpradhanbjp जी के साथ संबंधित अधिकारियों से वी.सी. के माध्यम से चर्चा की। https://t.co/eC39KMBSAq https://t.co/75D1eZ7zfm
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 9, 2021
- इन जिलों में बनाए जाएंगे कोविड सेंटर
मंत्रालय में हुई बैठक में तय किया गया कि यह कोविड केयर सेंटर मंडला, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी और नरसिंहपुर मैं खोले जाएंगे. मंडला में 100 बेड, बालाघाट में 100 बेड, सिवनी में 60 बेड, डिंडोरी में 50 बेड, नरसिंहपुर में 40 बेड का कोविड सेंटर खोल जाएगा. सभी स्थानों पर प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ही रहेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज को ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा सके. बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्य प्रदेश के मंत्री अरविंद भदौरिया और मंत्री रामकिशोर कावरे भी उपस्थित है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार जताया.
उमरिया: कोविड को मात देकर चार मरीजों ने जीती जंग
- 25 मई से शुरू होगा बीना का कोविड हॉस्पिटल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीना रिफाइनरी के पास तैयार हो रहे कोविड हॉस्पिटल का पहला फेज 25 मई से 200 बिस्तर के साथ शुरू होगा. यहां के ऑक्सीजन का टेस्ट हो गया, मेडिकली, फिजिकली वह परफेक्ट है. मरीजों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. यहां ऑक्सीजन की और उपलब्धता पर लगभग 91-91 मेट्रिक टन के दो यहां ऑक्सीजन प्लांट है. यहां बॉटलिंग प्लांट की स्थापना हो जाएगी तो यहां से ऑक्सीजन को सिलेंडर में भर कर दूसरे स्थानों पर भी भेज पाएंगे. 25 मेट्रिक टन ऑक्सीजन सिलेंडरों में भर के पूरे संभाग में और आसपास जहां आवश्यकता है वहां पहुंचाई जा सके. इसके प्रोजेक्ट को उन्होंने स्वीकृति दी है.