भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के 28 दिसंबर से शुरू हो रहे सत्र के टलने के आसार नजर आ रहे हैं. विधानसभा के 77 कर्मचारियों में से 34 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की खबर मिल रही है. जिसके बाद अब विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर संशय बन गया है. रविवार को विधानसभा के सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.
2 दिनों में विधानसभा में पाए गए 34 कर्मचारी पॉजिटिव
मध्यप्रदेश विधानसभा में स्थित अस्पताल में 2 दिन में कर्मचारियों के कोरोना जांच की गई थी. बताया जा रहा है कि 77 कर्मचारियों की जांच की गई थी. जिसमें से 34 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसी स्थिति में सत्र चलने या सत्र छोटे होने के आसार दिखाई दे रहे हैं.
सर्वदलीय बैठक में होगा फैसला-नरोत्तम मिश्रा
34 कर्मचारियों को संक्रमित होने के बाद से अब विधानसभा सत्र शुरू होने के लेकर संशय बन गया है. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधानसभा सत्र होगा या नहीं होगा इसका फैसला सर्वदलीय बैठक में किया जाएगा.
28 दिसंबर से शुरू होना है विधानसभा का सत्र
मध्यप्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 28 दिसंबर से शुरू होना है. सोमवार को शुरू होने वाले सत्र के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस सत्र में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का भी चुनाव प्रस्तावित है लेकिन आज तय किया जाएगा कि विधानसभा का सत्र किस प्रकार संचालित होगा या फिर स्थगित कर दिया जाएगा.
सर्वदलीय बैठक में होगा सत्र की अवधि का फैसला
आज दोपहर 3 बजे मध्यप्रदेश विधानसभा में विधानसभा सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा शामिल होंगे. माना जा रहा है कि विधानसभा में हुए कोरोना विस्फोट के कारण सत्र या तो एक दिन का हो सकता है या फिर सत्र स्थगित किया जा सकता है.