ETV Bharat / state

राजधानी में लगातार ठीक हो रहे कोरोना के मरीज, आज डिस्चार्ज हुए 34 मरीज - patients discharged from hospitals

भोपाल के कोविड-19 अस्पतालों से रोजाना ही मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है. आज यहां कुल 34 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं.

5-corona-patients-discharged-
डिस्चार्ज हुए 34 मरीज
author img

By

Published : May 22, 2020, 2:16 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में अब लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भोपाल के कोविड-19 अस्पतालों से रोजाना ही मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज शहर के चिरायु अस्पताल और हमीदिया अस्पताल से भी मरीजों को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त होने के बाद 34 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.

डिस्चार्ज हुए 34 मरीज

चिरायु अस्पताल से आज 32 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर अपने-अपने घर के लिए रवाना किया गया. ठीक होने वालों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं. इसके साथ ही गांधी मेडिकल कॉलेज की एक जूनियर डॉक्टर भी संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं, जिन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया गया. हमीदिया अस्पताल से आज पहली बार 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इन मरीजों के परिजन ने हमीदिया अस्पताल की सुविधाओं की तारीफ करते हुए डॉक्टरों को धन्यवाद दिया.

आंकड़ों की बात करें तो भोपाल में अब तक कुल 740 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. प्रशासन के आदेश के मुताबिक इन सभी ठीक हुए व्यक्तियों को अपना होम क्वारेन्टाइन समय पूरा करना जरूरी है. बहरहाल इन मरीजों के कोरोना मुक्त होने के बाद परिजन बेहद खुश हैं और मरीज भी घर जाने के लिए तैयार हैं.

आपको बता दें कि भोपाल में बीते रोज 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1115 हो गई. वहीं एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई. अब तक भोपाल में 40 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं गुरूवार को भोपाल में 20 मरीज ठीक हुए थे.

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में अब लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भोपाल के कोविड-19 अस्पतालों से रोजाना ही मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज शहर के चिरायु अस्पताल और हमीदिया अस्पताल से भी मरीजों को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त होने के बाद 34 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.

डिस्चार्ज हुए 34 मरीज

चिरायु अस्पताल से आज 32 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर अपने-अपने घर के लिए रवाना किया गया. ठीक होने वालों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं. इसके साथ ही गांधी मेडिकल कॉलेज की एक जूनियर डॉक्टर भी संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं, जिन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया गया. हमीदिया अस्पताल से आज पहली बार 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इन मरीजों के परिजन ने हमीदिया अस्पताल की सुविधाओं की तारीफ करते हुए डॉक्टरों को धन्यवाद दिया.

आंकड़ों की बात करें तो भोपाल में अब तक कुल 740 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. प्रशासन के आदेश के मुताबिक इन सभी ठीक हुए व्यक्तियों को अपना होम क्वारेन्टाइन समय पूरा करना जरूरी है. बहरहाल इन मरीजों के कोरोना मुक्त होने के बाद परिजन बेहद खुश हैं और मरीज भी घर जाने के लिए तैयार हैं.

आपको बता दें कि भोपाल में बीते रोज 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1115 हो गई. वहीं एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई. अब तक भोपाल में 40 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं गुरूवार को भोपाल में 20 मरीज ठीक हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.