ETV Bharat / state

30वीं केनो स्प्रिंट सीनियर महिला-पुरुष प्रतियोगिता में एमपी ने जीते छह स्वर्ण पदक - 30th Canoe Sprint Senior Women-Men Competition

राजधानी भोपाल में चल रही 30वीं केनो स्प्रिंट सीनियर महिला-पुरुष प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रदेश की महिला-पुरूष टीमों ने 6 स्वर्ण पदक अपने नाम किए.

30th-canoe-sprint-senior-women-men-competition-in-bhopal
30वीं केनो स्प्रिंट सीनियर महिला-पुरुष प्रतियोगिता
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 10:11 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में चल रही 30वीं केनो स्प्रिंट सीनियर महिला-पुरुष प्रतियोगिता में मंगलवार को मध्यप्रदेश ने अलग-अलग इवेंट्स में 6 स्वर्ण पदक जीते, प्रतियोगिता के तीसरे दिन 500 मीटर के 12 फाइनल इवेंट्स हुए, जिनमें एसएससीबी की टीम ने चार गोल्ड और अंडमान निकोबार व उड़ीसा ने एक-एक गोल्ड मेडल जीते.

30वीं केनो स्प्रिंट सीनियर महिला-पुरुष प्रतियोगिता

मंगलवार को पुरुष वर्ग की C4 रेस में एसएससीबी की टीम पहले, उत्तराखंड की टीम दूसरे और आईपी की टीम तीसरे नंबर पर रही, वहीं K4 में भी एसएससीबी की टीम ने बाजी मारते हुए पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि मध्यप्रदेश दूसरे और गोवा तीसरे नंबर पर रहा. K2 में उड़ीसा पहले, एसएससीबी दूसरे और दिल्ली तीसरे नंबर पर रहा. इसी तरह C2 में एसएससीबी की टीम पहले, उत्तराखंड दूसरे और उड़ीसा की टीम तीसरे नंबर पर रही. व्यक्तिगत इवेंट के K1 में मध्यप्रदेश के देव भरत सिंह ने स्वर्ण, एसएससीबी के अल्बर्ट राज ने रजत और आईपी के दीपक कुमार प्रजापति ने कांस्य पदक जीता. वहीं C1 इवेंट में एसएससीबी के सुनील सिंह ने स्वर्ण, मध्यप्रदेश के राधाकांत सिंह ने रजत और उत्तराखंड के बादल कुमार ने कांस्य पदक जीता.

वहीं, महिला वर्ग में हुए टीम इवेंट्स की C4 रेस में मध्यप्रदेश पहले, दिल्ली दूसरे और उड़ीसा तीसरे नंबर पर रहा. K4 में मध्यप्रदेश की टीम पहले, अंडमान निकोबार की टीम दूसरे और उड़ीसा की टीम तीसरे नंबर पर रही. इसी तरह C2 में भी मध्यप्रदेश ने बाजी मारी, वहीं असम दूसरे और पंजाब तीसरे नंबर पर रहा. K2 रेस में अंडमान निकोबार पहले, छत्तीसगढ़ दूसरे और उड़ीसा तीसरे नंबर पर रहा. व्यक्तिगत इवेंट की K1 रेस में मध्यप्रदेश की सोनिया देवी ने स्वर्ण पदक, अंडमान निकोबार की रागिनी कीरो ने रजत पदक और छत्तीसगढ़ की मनस्विनी ने कांस्य पदक जीता, वहीं C1 में मध्यप्रदेश की अंजली पहले, केरला की अनुषा दूसरे और उत्तर प्रदेश की शिवानी तीसरे नंबर पर रही.

भोपाल। राजधानी भोपाल में चल रही 30वीं केनो स्प्रिंट सीनियर महिला-पुरुष प्रतियोगिता में मंगलवार को मध्यप्रदेश ने अलग-अलग इवेंट्स में 6 स्वर्ण पदक जीते, प्रतियोगिता के तीसरे दिन 500 मीटर के 12 फाइनल इवेंट्स हुए, जिनमें एसएससीबी की टीम ने चार गोल्ड और अंडमान निकोबार व उड़ीसा ने एक-एक गोल्ड मेडल जीते.

30वीं केनो स्प्रिंट सीनियर महिला-पुरुष प्रतियोगिता

मंगलवार को पुरुष वर्ग की C4 रेस में एसएससीबी की टीम पहले, उत्तराखंड की टीम दूसरे और आईपी की टीम तीसरे नंबर पर रही, वहीं K4 में भी एसएससीबी की टीम ने बाजी मारते हुए पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि मध्यप्रदेश दूसरे और गोवा तीसरे नंबर पर रहा. K2 में उड़ीसा पहले, एसएससीबी दूसरे और दिल्ली तीसरे नंबर पर रहा. इसी तरह C2 में एसएससीबी की टीम पहले, उत्तराखंड दूसरे और उड़ीसा की टीम तीसरे नंबर पर रही. व्यक्तिगत इवेंट के K1 में मध्यप्रदेश के देव भरत सिंह ने स्वर्ण, एसएससीबी के अल्बर्ट राज ने रजत और आईपी के दीपक कुमार प्रजापति ने कांस्य पदक जीता. वहीं C1 इवेंट में एसएससीबी के सुनील सिंह ने स्वर्ण, मध्यप्रदेश के राधाकांत सिंह ने रजत और उत्तराखंड के बादल कुमार ने कांस्य पदक जीता.

वहीं, महिला वर्ग में हुए टीम इवेंट्स की C4 रेस में मध्यप्रदेश पहले, दिल्ली दूसरे और उड़ीसा तीसरे नंबर पर रहा. K4 में मध्यप्रदेश की टीम पहले, अंडमान निकोबार की टीम दूसरे और उड़ीसा की टीम तीसरे नंबर पर रही. इसी तरह C2 में भी मध्यप्रदेश ने बाजी मारी, वहीं असम दूसरे और पंजाब तीसरे नंबर पर रहा. K2 रेस में अंडमान निकोबार पहले, छत्तीसगढ़ दूसरे और उड़ीसा तीसरे नंबर पर रहा. व्यक्तिगत इवेंट की K1 रेस में मध्यप्रदेश की सोनिया देवी ने स्वर्ण पदक, अंडमान निकोबार की रागिनी कीरो ने रजत पदक और छत्तीसगढ़ की मनस्विनी ने कांस्य पदक जीता, वहीं C1 में मध्यप्रदेश की अंजली पहले, केरला की अनुषा दूसरे और उत्तर प्रदेश की शिवानी तीसरे नंबर पर रही.

Intro:भोपाल- राजधानी भोपाल में चल रही 30वीं केनो केनो स्प्रिंट सीनियर महिला पुरुष प्रतियोगिता में आज मध्यप्रदेश ने अलग-अलग इवेंट्स में 6 स्वर्ण पदक जीते।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज 500 मीटर के 12 फाइनल हुए इनमें एसएससीबी की टीम ने 4 गोल्ड मेडल और अंडमान निकोबार और उड़ीसा ने एक-एक गोल्ड मेडल हासिल किये।


Body:आज हुई पुरुष वर्ग की C4 रेस में एसएससीबी की टीम पहले, उत्तराखंड की टीम दूसरे और आईपी की टीम तीसरे नंबर पर रही वहीं के K4 में भी एसएससीबी की टीम ने बाजी मारी। इस रेस में मध्य प्रदेश दूसरे और गोवा तीसरे नंबर पर रहा।
वही के K2 में उड़ीसा पहले, एसएससीबी दूसरे और दिल्ली तीसरे नंबर पर रहा। इसी तरह C2 में एसएससीबी की टीम पहले, उत्तराखंड की टीम दूसरे और उड़ीसा की टीम तीसरे नंबर पर रही।
व्यक्तिगत इवेंट के K1 में मध्यप्रदेश के देव भरत सिंह ने स्वर्ण, एसएससीबी के अल्बर्ट राज ने रजत और आईपी के दीपक कुमार प्रजापति ने कांस्य पदक जीता।
वही C1 इवेंट में एसएससीबी के सुनील सिंह ने स्वर्ण, मध्यप्रदेश के राधाकांत सिंह ने रजत और उत्तराखंड के बादल कुमार ने कांस्य हासिल किया।


Conclusion:महिला वर्ग में आज हुए टीम इवेंट की C4 रेस में मध्य प्रदेश पहले, दिल्ली दूसरे और उड़ीसा तीसरे नंबर पर रहा। वही K4 में मध्य प्रदेश की टीम पहले, अंडमान निकोबार की टीम दूसरे और उड़ीसा की टीम तीसरे नंबर पर रही।
इसी तरह C2 में भी मध्यप्रदेश ने बाजी मारी वहीं असम दूसरे और पंजाब तीसरे नंबर पर रहे। K2 रेस में अंडमान निकोबार पहले,छत्तीसगढ़ दूसरे और उड़ीसा तीसरे नंबर पर रहा।

व्यक्तिगत इवेंट की के1 रेस में मध्यप्रदेश की सोनिया देवी ने स्वर्ण पदक, अंडमान निकोबार की रागनी कीरो ने रजत पदक और छत्तीसगढ़ की मनस्विनी ने कांस्य पदक जीता।
वहीं C1 में मध्यप्रदेश की अंजली पहले,केरला के अनुषा दूसरे और उत्तर प्रदेश की शिवानी तीसरे नंबर पर रही।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.