भोपाल।मध्यप्रदेश में रविवार को 2276 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,88,683 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,958 हो गया है. रविवार को 1075 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,70,540 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14185 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में रविवार को 603 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 67,791 हो गई है. रविवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 955 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि रविवार को 312 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 63,713 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3123 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में रविवार को 498 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 49,987 हो गई है. रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में रविवार तक कुल 629 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 184 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 45,590 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3768 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
रविवार को सुनसान दिखीं सड़कें, बंद रहा बाजार
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में रविवार को 172 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18537 हो गई है. रविवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, जबलपुर में रविवार तक कुल 260 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 92 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 17194 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1083 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में रविवार को 62 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17332 गई है. ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. ग्वालियर में रविवार तक कुल 235 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 35 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 16647 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 450 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.