भोपाल। राजधानी में आज एक साथ 283 नए मामले सामने आए हैं, वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें गृहमंत्री कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क ना लगाने के चलते पहले ही विवादों में थे, जबकि उनके स्टाफ के कई लोग भी पहले पॉजिटिव आ चुके हैं.
संक्रमित मिले मरीजों में राजभवन के दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, 25वीं बटालियन से 7 लोग और ईएमई सेंटर से 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सीय संस्थानों में से जीएमसी कैंपस से एक, एम्स से 1, बीएमएचआरसी से आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज से एक और जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
हबीबगंज थाने से एक पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाया गया है, इसके अलावा शहर के अरेरा कॉलोनी, चार इमली, 74 बंगला, जहांगीराबाद, स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल, एसबीआई हेड ब्रांच, हॉक फोर्स, रेलवे ऑफिसर कॉलोनी हबीबगंज, आयकर कॉलोनी गुलमोहर समेत कई क्षेत्रों से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही शहर में पिछले 24 घंटों में चार मरीजों की मौत हुई है.
राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हजार 743 हो गई है, जिसमें से 13 हजार 949 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए, जिन्हें घर भेज दिया गया है. वहीं अब तक 375 मरीजों की मौत कोरोना के कारण हो गई है.