भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 228 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,54,085 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,793 हो गया है. आज 515 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,47,073 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 3,219 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मंगलवार को 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 57,338 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, अब तक जिले में 924 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में मंगलवार को 178 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 55,898 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 516 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 42,252 हो गई है. मंगलवार को 1 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में मंगलवार तक कुल 606 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 127 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 40,760 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 886 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.