भोपाल। लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग राज्यों से आए छात्र यही फंसे हुए हैं, जिन्हें उनके घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. पिछले दिनों ऐसे ही केरल के करीब 60 छात्र जो भोपाल में फंसे हुए थे. उन्हें उनके घर वापस भेजा गया था. आज भी केरल से राजधानी भोपाल के मैनिट कॉलेज में पढ़ाई करने वाले करीब 25 छात्रों को केरल के लिए रवाना किया गया.
राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के चलते कई जगह के छात्र भोपाल में ही फंस गए थे. वहीं राजधानी के मैनिट कॉलेज के हॉस्टल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया. जिसमें 25 छात्र अभी भी निवास कर रहे थे. सभी छात्र केरल के रहने वाले थे. जिन्हें शनिवार को कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेसियों की मदद से केरल के लिए रवाना किए गया. सभी छात्रों ने कांग्रेसियों का आभार व्यक्त किया.
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह पूरा काम कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में किया जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि इससे पहले भी छात्रों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से मदद मांगी थी. जिसके बाद करीब 60 छात्रों को केरल भेजा गया था. वहीं आज भी करीब 25 छात्रों को रवाना किया गया है.