भोपाल। मध्य प्रदेश में मंगलवार को 1,073 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,25,709 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,425 हो गया है. आज 1,347 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,09,768 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12,516 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मंगलवार को 419 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 49,518 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 818 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में मंगलवार को 544 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 44, 261 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4439 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 185 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 36, 295 हो गई है. मंगलवार को 2 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में मंगलवार तक कुल 545 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 181 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 32,542 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3208 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.