भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण अब बेकाबू होता हुआ नजर आ रहा है. जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह से ही भोपाल में रोजाना 100 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं, तो वहीं आज ये आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है. आज भोपाल में 221 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं.
कोविड-19 सेंटर चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयनका के परिवार के भी 4 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा SE अरेरा कॉलोनी से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. शहर के हॉटस्पॉट रहे जहांगीराबाद में कोरोना के मामले फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं. आज यहां की सीआई कॉलोनी से 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. 107 आरएफ से 2 जवान संक्रमित हुए हैं.
वहीं एम्स पीजी में भी 2 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा सीआरपीएफ, कटारा हिल्स, ईदगाह हिल्स, शाहजहानाबाद, भेल, साकेत नगर, तुलसी नगर, पुराना भोपाल समेत कई क्षेत्रों से लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो आज चिरायु अस्पताल से 60 लोगों को कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा.