भोपाल। राजधानी भोपाल में आज एक आईएएस समेत 210 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरीजों का आंकड़ा साढ़े 18 हजार के पार पहुंच गया है.
प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 2022 सैंपल राजधानी भोपाल के 21 लैब में जांच के लिए दिए गए थे, जिनमें से 210 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 1771 सैंपल निगेटिव आए हैं. कुल सैंपल में से 29 सैंपल दूसरे जिलों के हैं. राजधानी भोपाल में मिले संक्रमितों में एक आईएएस अधिकारी भी शामिल है. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की मां भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. कुछ दिनों पहले ही पंचायत मंत्री भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
सीएमएचओ ऑफिस से भी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, वहीं सीआरपीएफ अस्पताल से 6 और एससीसी मिलिट्री कैंप से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एम्स नर्सिंग हॉस्टल, एम्स सीनियर डिपार्टमेंट और एम्स बॉयज होस्टल से भी संक्रमित मिले हैं. शहर के महाबली नगर कोलार, राजहंस कॉलोनी कोलार, नीलबड़, चार इमली, संजीव नगर, भारत नगर, इंडस टाउन, बागसेवनिया, अवधपुरी, साकेत नगर, ईदगाह हिल्स, शाहपुरा, दानिश कुंज, चूना भट्टी समेत कई क्षेत्रों से संक्रमित पाए गए हैं.
आंकड़ों की बात करें तो राजधानी भोपाल में अब तक कुल 18 हजार 584 कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 15 हजार 811 मरीज संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वहीं 403 मरीजों की मौत दर्ज की गई है, शहर में इस वक्त 2,160 सक्रिय केसों का इलाज चल रहा है.